इस संगठन को अंग्रेजी में (Mission for Global Change, MGC) मिशन पर ग्लोबल चेंज के नाम से जाना जाता है। यह भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के अंतर्गत रजिस्टर्ड है और काम करता है। इस ट्रस्ट का कार्य है पूरी धरती के मानव जाति के प्रत्येक व्यक्ति के लिए ऐसे मूल्यों की खोज करना जिनके सहारे वह उन लोगों के साथ जी सके जो धार्मिक और राजनीतिक मत में और विश्वास में उसके विरोधी हैं। मत और विश्वास में विरोध हिंसा और युद्ध का कारण न बने इसके लिए सक्षम कानूनों, संवैधानिक प्रावधानों और अंतरराष्ट्रीय संधियों का अनुसंधान करना और उसको लोकप्रिय बनानकर वर्तमान राजनीतिक और आर्थिक व्यवस्था में सुधार करना ट्रस्ट का प्रमुख कार्य है। ट्रस्ट ने इसके लिए विश्व भर के स्वैच्छिक संगठनों, कंपनियों और राजनीतिक दलों के साझा मंच की भूमिका का निर्वाह करने की योजना निर्मित किया है। इस विषय में विस्तृत जानकारी ट्रस्ट के उद्देश्यों का अवलोकन करें।
मिशन से संस्थागत जुड़िये
मिशन से व्यक्तिगत जुड़िये