रंगिया । वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने अपने स्थापना दिवस पर रंगिया में जोरदार प्रदर्शन किया । राज व्यवस्था और अर्थव्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने की मांग को लेकर वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने रंगिया में जोरदार प्रदर्शन किया , जिसमें 50,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए । पार्टी के संस्थापक और नीति निर्देशक भरत गांधी ने लोगों से वोटरशिप कानून और एशियाई वतन की सरकार के लिए समर्थन मांगा । यह प्रदर्शन पार्टी ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया था । पार्टी प्रत्येक वर्ष 17 नवंबर को विश्व दर्शन दिवस मनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है । भरत गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए अपील किया कि भारत का राष्ट्रवाद कभी भी सीमाओं में बंधा नहीं रहा , बल्कि वसुधा को कुटुंब मानने की परंपरा रही । लेकिन यूरोपीय राष्ट्रवाद के कारण देश की जनता आर्थिक रूप से गुलाम हो गई है क्योंकि सस्ते निर्यात के लिए अपने ही देश की सरकार अपने ही देश के गरीबों और मध्यवर्ग को जानबूझकर आर्थिक तंगी में कैद किए हुए हैं । उन्होंने कहा कि सरकार अनाज , कपड़े , दवा सड़ा रही है लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी नागरिकों को नहीं दे रही हैं । उन्होंने हर वोटर को हर महीने फ्री में 6000 रु . उसके बैंक खाते में सरकार द्वारा दिए जाने के लिए कानून बनाने की मांग की । उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ने पढ़े लिखे लोगों का काम खत्म कर दिया और जेसीबी, बुलडोजर और ट्रैक्टर ने अनपढ़ लोगों का काम खत्म कर दिया है । इसलिए अब मशीनों के परिश्रम से पैदा हुआ धन देश के वोटरों में बांटने के लिए वोटरशिप कानून बनेगा तभी परिवारों की आर्थिक तंगी जाएगी और तभी देश का वास्तविक विकास होगा । उन्होंने कहा कि यूरोपियन यूनियन के तर्ज पर अगर एशियाई देश एक यूनियन बना लेते हैं तो वोटरशिप की रकम 6000 से बढ़कर कम से कम 10000 हो जाएगी । उन्होंने पंचायत चुनाव में और आने वाले लोकसभा चुनाव में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशियों को जिता कर देश में व्यवस्था परिवर्तन का जनादेश देने की अपील की । पार्टी की अखिल भारतीय कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद ब्रह्म देव आनंद पासवान ने कहा कि पुराने विचार और पुराने विचारक , आज के समय में अप्रासंगिक हो गए हैं । इसलिए देश को अब नए विचार , नए विचारक , नया नेतृत्व , नई पार्टी और नई राजनीतिक व आर्थिक व्यवस्था चाहिए । प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगू ने वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से लोगों को जुड़ने की अपील की और कहा कि असम को विकास और शांति के रास्ते पर यही पार्टी ले जा सकती है । इस कार्यक्रम में पार्टी की अखिल भारतीय कमेटी और असम प्रदेश कमेटी के कई पदाधिकारियों ने जनसमूह को संबोधित किया । पार्टी की केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार जैन ने सभा की अध्यक्षता की और सभा का संचालन शाहजहां शेख ने किया । ( निस )
एशियाई वतन की सरकार व वोटरशिप कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन
Tags:akhand bharatbharat gandhipolitical reformssouth asian unionvishwatmavoters party international