Skip to content

महिलाओं की आजादी के लिए जरूरी है वोटरशिप कानून और आर्थिक आधार पर 50 प्र . आरक्षण : विश्वात्मा

गुवाहाटी।आजादी को नापने का सबसे बेहतर बनाना है पैसा । जिसके पास जितना पैसा है वह उतना आजाद है . इस दृष्टि से देखें तो समाज की 95 {228f652ac8c767988512eb62d6dc0efc58155fbe040eb47630bcd0a016cf0d1d} महिलाएं गुलाम है । गरीब व्यक्तिकेलिए कानूनी और संवैधानिकआजादी का कोई अर्थ नहीं होता । इसलिए महिलाओं की आजादी के लिए जरूरी है कि सरकार वोटरशिप कानून बनाए और मशीनों के परिश्रम से और प्राकृतिक साधनों से पैदा हो रहे धन का आधा हिस्सा महिलाओं के खाते में हर महीना भेजें । उन्होंने कहा किसरकारी नौकरियों मेंमहिलाओं को आधी सीटेमिलनी ही चाहिए , किंतु इसमें 60 {228f652ac8c767988512eb62d6dc0efc58155fbe040eb47630bcd0a016cf0d1d} सीटें उन महिलाओं के लिए रिजर्व होनी चाहिए , जिनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे आता है बाकी 40{228f652ac8c767988512eb62d6dc0efc58155fbe040eb47630bcd0a016cf0d1d} में 36{228f652ac8c767988512eb62d6dc0efc58155fbe040eb47630bcd0a016cf0d1d} नौकरियां उनको मिलनी चाहियेंजो गरीबी रेखा के ऊपर तो हैं लेकिन आयकर सीमा में नहीं आती हैं उन्होंने कहा कि 4{228f652ac8c767988512eb62d6dc0efc58155fbe040eb47630bcd0a016cf0d1d} सीटें आयकर दायरे में आने वाली महिलाओं को मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि मानव जाति के शुरुआत में महिला प्रधान समाज था और इतिहास का चक्कर एक बार फिर महिला प्रधान समाज बनाने के लिए अग्रसर है . उन्होंने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक अंध विश्वासों को खत्म करके इसका स्वागत करना चाहिए . विश्वात्मा भरत गांधी ने कहा कि वोटर शिप का अधिकार मिलते ही महिलाओं में शिक्षा का स्तर आसमान पर पहुंच जाएगा और इससे जनसंख्या वृद्धि पर तत्काल रोकलग जाएगी । उन्होंने कहा कि जब शादी की उम्र 18 से बढ़कर 30 वर्ष हो गई है तो गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के कल्चर को हमें स्वीकार करना ही होगा । किंतु उन्होंने बताया कि इस कल्चर के कारण और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा धारा 377 खत्म करने के फैसले के कारण परिवार की संस्था बुरी तरह खतरे में पड़ी है . इसके लिए विशेष प्रशिक्षण की जरूरत है , जो वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल चला रही है । कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल तो पूरी दुनिया के देशों की सभी पार्टियों और संगठनों का गठबंधन चाहतीहै फिर कांग्रेस के साथ गठबंधन क्यों नहीं हो सकता । विश्वात्मा भारत गांधी ने लोगों को गैस सिलेंडर के चुनाव निशान पर आगामी लोकसभा में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जाति , धर्म और क्षेत्रवाद की राजनीति लोगों का जीना मुश्किल कर देगी और आज इससे राष्ट्र खतरे में है . सभा को प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगू , महिला मोर्चा अध्यक्षा सरोजिनी बसुमतारी के अलावा हरी माला सहरिया , दीपाली सरनिया बोरो , मिन्नती डे सुनील सरकार तरणी बासूमतारी , मोहम्मद हामिद , राजेश नर्जरी , ब्रजीत बसुमतारी , सचिव इस्माईल हुसैन , अबैदुल हुसैन आदि लोगों ने संबोधित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *