Skip to content

मंगलदै लोस सीट से कांग्रेस छोड़े दावा : भरत गांधी

दरंग, 30 सितंबर ( ख.सं )। दरंग जिले के भकतपाड़ा में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल की एक विशाल रैली आयोजित की गयी। रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के मुखिया भरत गांधी कहा कि मंगलदै लोकसभा सीट से कांग्रेस को अपना दावा छोड़ देना चाहिए और यह सीट वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल को दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब यह सीट कांग्रेस कभी जीतती ही नहीं, तो यहां अपना प्रत्याशी खड़ा करके वोटरों की पार्टी को कमजोर क्यों करना चाहती है ?

श्री गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह भारतीय संस्कृति पर हमला कर रही है और देश की जनता की गाढ़ी कमाई अंबानी अदानी जैसे खरबपतियों के खजाने में डाल रही है, इससे साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं की पार्टी नहीं है और यह राष्ट्रवादियों की भी पार्टी नहीं है। बदरुद्दीन अजमल पर टिप्पणी करते हुए वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के नीति निर्देशक भरत गांधी कहा कि असम में आज भारतीय जनता पार्टी का राज बदरुद्दीन अजमल की बदौलत है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने यदि अजमल के विश्वासघात से सबक न सीखा और उनकी पार्टी को असम पूरी तरह से खत्म न कर दिया तो असम में मुसलमानों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। एनआरसी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भौगोलिक सीमाओं की रस्सी से कसा राष्ट्रवाद अब पुराने जमाने की चीज हो गया है। उन्होंने कहा कि जिस राष्ट्रवाद को यूरोप ने छोड़ दिया उस राष्ट्रवाद के नाम पर भारत और इसके पड़ोसी देशों के गरीबों और मध्य वर्ग के लोगों को आपस में मरना – कटना नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि यूरोपियन यूनियन की तर्ज पर भारत और पड़ोसी देशों की तत्काल एक साझी सरकार बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई वतन की सरकार बनाने के लिए आगामी 17 नवंबर को रंगिया में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल एक लाख से ज्यादा लोगों को लेकर प्रदर्शन करेगी रैली में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगू ने कहा कि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल में सभी सामाजिक संगठनों का स्वागत है। उन्होंने पूरे प्रदेश के लोगों से अपील की कि 17 नवंबर को रंगिया में होने वाली रैली को ऐतिहासिक बनाएं उन्होंने कहा कि इसी रैली से एनआरसी डी वोटर और असम की गरीबी और पिछड़ेपन की समस्या खत्म करने का रास्ता निकलेगा। रैली को रंजय बसुमतारी, जिलाध्यक्ष अबुल कलाम आजाद, अबू शर्मा, जितेंद्र सरकार अरविंद शर्मा, खर्गेश्वर डांगियारी विपुल नर्जारी आदि लोगों ने संबोधित किया। इसके पहले श्री गांधी के स्वागत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *