Skip to content

तेजपुर में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल की विशाल रैली

भरत गांधी को जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग

पूर्वोदय संवाददाता तेजपुर , 22 जून । भरत गांधी की सुरक्षा में कटौती से पैदा जनाआक्रोश शुक्रवार को दरंग और शोणितपुर जनपदों में पहुंच गया । शोणितपुर के हेड क्वाटर तेजपुर में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल की विशाल रैली हुई रैली का आयोजन जिला कमेटी ने किया , जिसमें वक्ताओं ने जोर शोर से श्री भरत गांधी के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की। रैली को संबोधित करते हुए पार्टी की प्रदेश कमेटी के सदस्य रंजय बासुमतारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाना राज्य सरकार का काम है । अगर राज्य सरकार वोटर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं पर प्रदेश के हर जिले में हो रहे हमलों को नहीं रोक पा रही है तो उसे श्री भरत गांधी के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा देनी ही होगी । खरगेश्वर डांग्यारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो अपराधी पार्टी के जिलाऔर ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं , वह भरत गांधी को क्यों छोड़ देंगे ? उन्होंने कहा कि श्री गांधी केवल इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि उनके साथ अभी तक हमेशा पुलिस सुरक्षा रहती रही है । जिला कमेटी के जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार अगर चाहती है कि भरत गांधी असम न आएं क्योंकि उनके असम आने से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश से उखड़ जाएगी , तो इसका सीधा सा उपाय है कि सरकार वोटरशिप का कानून बना कर प्रत्येक वोटर के बैंक खाते में 6000 भेजना शुरू कर दे ।

उन्होंने कहा कि असम के लोगों को देश के विकास में भागीदारी मिलते ही भरत गांधी असम नहीं आएंगे और उनको सुरक्षा भी नहीं देनी पड़ेगी । सोनितपुर जिला कमेटी के विफाई मिंज ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक वोटरशिप के अधिकार की जानकारी असम की जनता को नहीं थी , तब तक उनको गरीब और गुलाम बनाकर रखा गया और तब तक पूरे देश की फैक्ट्रियों के लिए यहां से मजदूर सप्लाई किया गया लेकिन अब वोटर को अपने अधिकार की जानकारी हो गई है , इसलिए अब वोटर गरीबी को कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा । महेंद्र ओरांग ने कहा की भाजपा सरकार यह न समझे कि उसके बंदर घुड़की वोटर्स पार्टी के लोग डर जाएंगे , उन्होंने कहा कि जब तक श्री भरत गांधी को जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं दी जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश कमेटी के सदस्य सुनील सरकार ने कहा कि कुछ ऊपर के पुलिस अधिकारियों ने नीचे के पुलिस अधिकारियों को श्री भरत गांधी की सुरक्षा के बारे में झूठी रिपोर्ट देने को निर्देशित किया है, इसलिए उनकी सुरक्षा को कम किया गया है । श्री सरकार ने कहा कि यह साजिश भारतीय जनता पार्टी को महंगी पड़ेगी । श्री सरकार ने कहा कि वोटस पाटीं अब प्रदेश की सत्ता को अपने हाथ में लेने के लिए रातो दिन काम करेगी , जिससे प्रदेश की पुलिस अब पार्टी के हाथ में आ सके । भारी पुलिस फोर्स के इंतजाम के बाद भी तेजपुर शहर में पार्टी के लंबे जुलूस के कारण लंबा जाम लग गया । विरोध प्रदर्शन में शोणितपुर जिले के प्रत्येक  ब्लॉक और पार्टी के प्रत्येक सर्कल कमेटियों के लोगों ने भाग लिया । दरंग जिले के हेड क्वाटर मंगलदै में भी भरत गांधी की सुरक्षा में कटौती करने से जनता में आक्रोश देखने को मिला। यहां वीपीआई के कार्यकताओं ने पूरे शहर में बहुत लंबा जुलूस निकाला और उपायुक्त कार्यालय पहुंचे । जहां बहुत देर तक नारेबाजी की और उपायुक्त को एक मेमोरेंडम सौंपते हुए वोटरशिप के प्रस्ताव को असम विधानसभा सभा से पारित करने और श्री भरत गांधी को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की ।