पूर्वोदय संवाददाता धेमाजी , 23 जून । वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ( वीपीआई के प्रमुख भरत गांधी की पुलिस सुरक्षा में की गई कटौती खिलाफ पैदा जनाक्रोश की आग थमने का नाम नहीं ले रही है । कोकराझाड़ , धुबड़ी , चिरांग , बरपेटा , उदालगुड़ी , दरंग , शोणितपुर , लखीमपुर , नगांव और मोरीगांव गांव के बाद अब धेमाजी और बाक्सा जनपदों में विशाल विरोध प्रदर्शनों की खबरें हैं । धेमाजी में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित पेग ने कहा कि अब पार्टी कार्यकर्ताओं की मजबूरी हो गई है कि या तो भरत गांधी जेड श्रेणी की सुरक्षा मंजूर करवाएं या फिर वोटरशिप अधिकार की बात भूल जाएं । उन्होंने कहा कि किसी आदमी को जब पता चल जाता है कि उसके नाम से कोई जमीन है लेकिन कई पीढ़ियों से उस पर किसी अन्य व्यक्ति का कब्जा चल रहा है , तो इस जानकारी के बाद जमीन मालिक बेचैन होगा ही , और जमीन हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाएगा ही । उन्होंने कहा श्री गांधी ने बता दिया है कि देश के वोटरों के नाम से कुछ धन है जिस पर कई पीढ़ियों से कुछ अन्य लोगों का कब्जा है । वह कब्जा हटा कर वोटरशिप का धन हर महीने रुपए 6000 हासिल करना अब वोटर्स पार्टी के हर कार्यकर्ता के जीवन का मकसद है ।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो राजनीतिक पार्टी वोटरों के हित के लिए लिखित संविधान पर आधारित गठबंधन में शामिल नहीं होती , उस पार्टी को खरबपतियों की कठपुतली और वोटरों के पीठ में छुरा भोंकने वाली पार्टी के रूप में प्रचारित किया जाएगा । पार्टी के धेमाजी जनपद के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने धेमाजी के उपायुक्त को 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा । उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जाएगा । बाक्सा के हेड क्वार्टर मुसलपुर में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पार्टी की जिला कमेटी ने धरना – प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में जनपद के हर ब्लॉक और हर सर्किल से आए सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया ।