आंशिक सुरक्षा बहाल
पूर्वोदय संवाददाता गुवाहाटी , 28 जून । वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के नीति निर्देशक भरत गांधी की पुलिस सुरक्षा बहाल करने के मामले को लेकर चल रहा प्रदेशव्यापी आंदोलन स्थगित कर दिया गया है । राज्य के मुख्य गृह सचिव तथा पुलिस महानिदेशक से मिले आश्वासन के बाद यह निर्णय लिया गया है । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगू ने बताया है कि पार्टी के अखिल भारतीय अध्यक्ष पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान से असम के पुलिस महानिदेशक कुलधर सइकिया और प्रमुख गृह सचिव श्रीमती एलएस चांगसान से बात हुई है । दोनों ही आला अधिकारियों ने गांधी की सुरक्षा से संबंधित मामले को अपने स्तर पर देखने का आश्वासन दिया है और कहा है कि श्री गांधी की सुरक्षा से संबंधित मामले की जल्दी ही पुनः समीक्षा कराई जाएगी और उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा । गुवाहाटी से रंगिया के यात्रा के
दौरान भरत गांधी को एक पुलिस एस्कॉर्ट उनकी सुरक्षा के लिए दिया गया । यह यात्रा उन्होंने वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के जिला स्तरीय कार्य समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए किया था ।