Skip to content

सपा का होगा विरोध – भरत गांधी

SP will be opposedअमर उजाला ब्यूरो छिबरामऊ ( कन्नौज ) । कन्नौज लोकसभा के उपचुनाव से पूर्व यदि समाजवादी पार्टी ने विधानसभा में वोटरशिप का प्रस्ताव पास नहीं किया तो वोटर्स पार्टी का चुनाव लड़ना तय है । तब हम समाजवाद का समर्थन लेकिन सपा का विरोध करेंगे । यह बात निरीक्षण भवन में मीडिया से वार्ता करते हुए वोटर्स पार्टी के केंद्रीय नीति निर्देशक व प्रसिद्ध राजनीति सुधारक भरत गांधी ने कही ।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भरत गांधी ने कहा कि कन्नौज सीट से अमेठी निवासी प्रभात पांडेय एडवोकेट प्रत्याशी होंगे । हमारे 25 सूत्रीय चुनावी मुद्दे होंगे जो गंदी राजनीति सुधारने का काम करेंगे । जिले के शेष बचे सभी ब्लाकों में पदयात्रा कार्यक्रम चलाकर वोटरों को गोलबंद किया जाएगा । एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि बिना पैस के चुनाव लड़ा जाएगा क्योंकि यह प्रयोग पिछले चुनाव में पूरी तरह सफल रहा है ।
इस मुद्दे पर हम समाजवाद का तो समर्थन करेंगे लेकिन समाजवादी पार्टी का विरोध करेंगे । इस विरोध को और मुखर करने के लिए गरीब यादवों व गरीब मुसलमानों को गोलबंद किया जाएगा । यही गोलबंदी वोटर्स पार्टी की ताकत बनेगी । इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक मोहर सिंह अंबाड़ी , मीडिया प्रभारी व सदस्यता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार बौद्ध व प्रदेश सचिव सादेश यादव आदि मौजूद रहे ।