विरोध : सुधार के 25 सूत्रीय कार्यक्रमों के बारे में बताया
छिबरामऊ , जागरण प्रतिनिधि 10 अप्रैल 2012 : विश्व परिवर्तन मिशन और वोटर्स पार्टी के केंद्रीय नीति निर्देशक व राजनीतिक सुधारक भरत गांधी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वह डा . राममनोहर लोहिया के समाजवाद का समर्थन कर रहे हैं जबकि समाजवादी पार्टी का विरोध कर रहे हैं । इसका मूल कारण है कि सपा केवल ढिंढोरा पीटती है जबकि वोटरशिप के मुद्दे पर उसके सांसद सदन में समर्थन दे चुके हैं.
सोमवार को निरीक्षण भवन में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि गंदी राजनीति को सुधारने के लिये उन्होंने सभी हारने वाले लोगों को उन्होंने गोलबंद किया है । इसके लिये नेताओं से नहीं बल्कि जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि लोकसभा उपचुनाव में अमेठी के प्रभात पांडेय प्रत्याशी बनाकर उन्होंने कन्नौज की जनता को आगाह करना शुरू कर दिया है । यदि उनका एक भी सांसद सदन के अंदर पहुंचा तो निश्चित ही वोटरशिप पर ठोस बहस होगी । उनका कहना था कि बिना पैसे के चुनाव लड़ा जायेगा क्योंकि यह प्रयोग पिछले चुनाव में पूरी तरह सफल रहा है । इस मुद्दे पर वह समाजवाद का समर्थन करेंगे परंतु सपा का विरोध कर जनता को बतायेंगे कि वह गरीब यादवों और गरीब मुसलमानों साथ हैं । जागरण आगे चलकर यही फैक्टर वोटर्स पार्टी की शक्ति बन जायेगा उन्होंने विश्व परिवर्तन और राजनीति के सुधार के 25 सूत्रीय कार्यक्रमों के बारे में बताते हुये कहा कि वोटरों को हर महीना 1750 रुपया पेंशन मिले तभी भारत की गरीबी दूर हो सकती है । बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन या छात्रों को लैपटाप देने से गरीबी दूर नहीं होगी। गरीब को गरीब से जोड़ा जायेगा तभी राष्ट्र खुशहाल होगा। इस दौरान पूर्व विधायक मोहर सिंह अंबाड़ी , अरुण कुमार बौद्ध , प्रत्याशी प्रभात पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे ।