रंगिया , 12 अक्टूबर ( नि.सं. ) ग्लोबल सिक्योरिटी सर्विस (Global Security Service) स्वयंसेवकों का एक संगठन है। इसका गठन सन् 2014 में लोकसभा चुनाव दौरान उस समय हुआ था , जब भरत गांधी पर उदालगुड़ी में कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था । हालांकि हमले के बाद प्रदेश सरकार ने श्री गांधी को पुलिस सुरक्षा दी थी , जो अभी तक जारी है । मई महीने में प्रदेश की पुलिस ने श्री गांधी की सुरक्षा में से दो पीएसओ घटा दिए थे जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था । बाद में सुरक्षा तो बहाल कर दी गई किंतु पीएसओ अभी भी बहाल नहीं किए गए हैं
ग्लोबल सिक्योरिटी सर्विस के प्रदेश प्रमुख पूर्व असम राइफल्स के सूबेदार तुलाराम बोड़ो ने सुरक्षा कार्य में संभावित जोखिम से स्वयंसेवकों को परिचित कराया । इस दौरान सभी स्वयंसेवकों ने हाथ उठाकर बलिदान होने के संकल्प का समर्थन किया । तुलाराम बोड़ो ने सरकार के इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि श्री गांधी जैसे व्यक्ति को असम आने से रोकने के लिए उनकी सुरक्षा घटाई जा रही है । श्री गांधी ने सुरक्षा इंटीरियर्स को पूरे दिन बौद्धिक प्रशिक्षण दिया और उन्हें उनके मिशन की याद दिलाई । कार्यक्रम का संचालन तरनी बासुमतारी ने किया , जबकि धन्यवाद ज्ञापन किया वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगू ने ।