छिबरामऊ 10 अप्रैल 2012 | हिन्दुस्तान संवाद सोमवार को शहर के नहर निरीक्षण भवन वोटर्स पार्टी के निदेशक भरत गांधी ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वोटर्स पेंशन का बिल पास करवा न भेजा तो कन्नौज में होने वाले उपचुनाव में पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। रविवार को शहर के विमला देवी निरीक्षण भवन में वोटर्स पार्टी के बैनर तले विशाल रैलीका आयोजन किया गया था । रैली में उमड़े अपार समूह से आयोजक के चेहरे खिल उठे थे। इसी के चलते रैली की सफलता केबाद पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। यहां भरत गांधी ने कहा के संगठन के 25 मुद्दे लेकर जनता के बीच आया है। सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कई जन कल्याणकारी योजनायें चला कर जनता का दिल जीत लिया था। उन्होंने कहा कि अबकी बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है । इस बार सपा की सरकार ने वोटर्स पेंशन का प्रस्ताव पास कराकर नहीं भेजा , तो पार्टी कन्नौज लोकसभा से प्रत्याशी उतारेगी । उन्होंने यहां से अमेठी के प्रभात पांडेय को चुनाव मैदान में उतारे जाने की घोषणा भी कर दी । संगठन जिले भर में ब्लाक स्तर पर जागरूकता अभियान चला रहा है । चुनाव में बिना खर्च किये ही हम जनता के बीच अपनी बात कहेंगे।चुनाव में पार्टी समाजवाद का समर्थन करेगी लेकिन समाजवादी पार्टी का विरोध कर पार्टी को मजबूत करने का काम किया जायेगा । अरूण कुमार बौद्ध ने कहा जनता को वोटर पेंशन के लिए गांव- गांव जाकर जागरूक किया जा रहा है ।