शाहजहांपुर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में शुक्रवार को वोटर्स पार्टी इंटरनेशल की महापंचायत में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
शाहजहांपुर | हिन्दुस्तान संवाद वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल की ओर से शुक्रवार को खिरनीबाग रामलीला मैदान में वोटर महापंचायत का आयोजन किया गया । जिसमें मतदाताओं से वोटरशिप पाने के लिए चुनाव में अपने अपनी ताकत दिखाने का आवाहन किया गया । महापंचायत के मुख्य अतिथि पार्टी के नीति निर्देशक भरत गांधी ने कहा कि वोटरों की ताकत बढ़ रही है । जिससे सभी दल डरे हुए हैं और गुंडागर्दी पर उतर आए हैं । उन्होंने कहा कि किसी भी दल से डरने की जरूरत नहीं है । ट्रेनिंग लें और सारे दलों का बिना किसी डर के मुकाबला करें । अपनी वोट की ताकत को 2019 के लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल करना है । मतदाता अपने वोट की ताकत को दिखाए , तो उनके खातों में वोपटरशिप आने से कोई नहीं रोक सकता।जब तक वोटरों को उनका हक नहीं मिलता पार्टी कार्यकर्ता चुप
नहीं बैठेंगे । उन्होंने कहा कि वह 20 साल तक अराजनैतिक रहकर वोटरशिप का प्रचार करते रहे । इस बीच संसद में लोकसभा व राज्यसभा के सभी सांसदों को वोटरशिप का कानून बनाने की मांग की , लेकिन उनकी पार्टियां और सरकार नहीं मानी । जिसके बाद उन्हें पार्टी बनाने का निर्णय लेना पड़ा । उन्होंने कहा कि अब दुर्योधन के सामने हाथ नहीं जोड़ेंगे , राजनीतिक लड़ाई लड़ी जाएगी ।