दिल्ली पहुंच चुका पूर्वोदय संवाददाता गुवाहाटी , 24 जून । वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के नीति निर्देशक , राजनीतिक , आर्थिक व्यवस्था में समकालीन सुधार और अध्यात्म पर दर्जनों पुस्तकों के लेखक और जाने- माने राजनीति सुधारक भरत गांधी की पुलिस सुरक्षा में की गई कटौती का मामला अब है । पार्टी की असम प्रदेश कमेटी ने धरना प्रदर्शनों का जो प्रदेशव्यापी अभियान छेडा , उसको देखते हुए केंद्रीय कमेटी ने एक आपात बैठक बुलाई है । यह बैठक 25 जून यानी आज लखनऊ में होगी । इस बैठक में पार्टी प्रमुख की सुरक्षा में कटौती करने से असम प्रदेश में पैदा हुए जनाक्रोश व इसके बाद अनेक जिलों में हुए धरना – प्रदर्शनों के घटनाक्रम पर विचार किया जाएगा । इस बैठक में असम के तमाम जनपदों में पार्टी कार्यकर्ताओं पर संगठित आपराधिक गिरोहों द्वारा हुए सिलसिलेवार हमलों के मामले में संभावित कानूनी समाधानों पर चर्चा होगी । इस बीच प्रदेश कार्य समिति की तरफ से खबर मिली है कि आगामी
26 जून को भरत गांधी की सुरक्षा को लेकर विश्वनाथ और ग्वालपाड़ा जनपदों में विशाल प्रदर्शनों का आयोजन होगा । गांधी पर हुए हमलों को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेश पर सन 2015 में उनको पुलिस सुरक्षा दी गई थी । अब अचानक उनको बिना सूचना दिए उनकी पुलिस सुरक्षा को कम कर दिया गया इस बात से वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सरकार के इस कदम को देश और दुनिया के विकास में असम के नागरिकों की भागीदारी कोरोकने के एक प्रयास के रूप में देखा । देखते ही देखते आक्रोश की आग पूरे प्रदेश में फैल गई । असम के गृह मंत्रालय और पुलिस महानिदेशक कार्यालय की तरफ से गांधी की सुरक्षा के बारे में इतने धरना प्रदर्शनों के बाद भी कोई बयान नहीं आया है इसको देखते हुए पार्टी की केंद्रीय समिति की एक आपात बैठक लखनऊ में हो रही है । बैठक में लिए जाने वाले फैसलों का इंतजार है ।