Skip to content

रंगिया में वीपीआई की विशाल रैली आयोजित

एनएसजे संवाददाता रंगिया।वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल प्रमुख भरत गांधी के जन्मदिन दिनवस पर आयोजित सामाजिक और आर्थिक न्याय महारैली में लगभग एक लाख कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके विकास में प्रत्येक वोटर की भागीदारी और अन्याय पर बनी यूरोपियन राजव्यवस्था को बदलने की मांग की । कार्यक्रम में कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी हरीश रावत मौजूद थे। बताया जाता है कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल और कांग्रेस एक साथ मिलकर लड़ेंगे। इस अवसर पर वीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगू ने बताया कि हरीश रावत भरत गांधी को उनके 50 वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए रैली में उपस्थित हुए हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सरकार ने पुलिस सुरक्षा को हटाकर जिस तरह भरत गांधी के जीवन को खतरे में डाला है, उसे देखते हुए हम कांग्रेस के साथ हाथ मिलाले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। राजनीति अर्थव्यवस्था और अध्यापन प्रदर्शन पुस्तकों के लेखक वीपीआई प्रमुख भरत गांधी अपने 24 साल की उम्र में लिए गए संकल्प के अनुसार अपने 50 में जन्मदिन पर अपने नए नाम की घोषणा की और बताया कि पिछले कई महीनों से उनके देशभर के लाखों प्रशंसकों के बीच चर्चा के बाद यह सहमति बनी कि अब उनको भरत गांधी की बजाय विश्वात्मा भरत गांधी के नाम से जाना जाएगा। भरत गांधी ने रैली में उपस्थित विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का जनाधार जैसे – जैसे बढ़ रहा है, वैसे – वैसे पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी बढ़ रही है। भाजपा और कांग्रेस द्वारा यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम की घोषणा को उन्होंने वोटर से अधिकार की सैद्धांतिक स्वीकृति बताया। गठबंधन नीति के संबंध में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के मुखिया ने कहा कि वीपीआई लिखित संविधान के आधार पर ही किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन कर सकती है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में जितने बड़े परिवर्तन की जरूरत है, अपने पूर्वाग्रहों के कारण वह परिवर्तन कांग्रेस और भाजपा जैसे पार्टियां नहीं कर सकती। इसलिए केवल अपने ही देश में नहीं, दुनिया के सभी देशों में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की शांति और दुनिया भर के लोगों की समृद्धि के लिए राष्ट्रवाद, नागरिकता, संप्रभुता लोकतंत्र, सत्ता का पृथककरण, समानता और स्वतंत्रता जैसी यूरोपियन अवधारणाओं से मुक्ति के लिए हमें विश्वव्यापी आंदोलन चलाना हमारा आगामी काम होगा ।