गुवाहाटी , 25 जून ( पू.सं. ) । वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ( वीपीआई ) के प्रमुख और पार्टी के नीति निर्देशक भरत गांधी की पुलिस सुरक्षा के मामले में असम के प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक से बात करने के लिए पूर्व सांसद और पार्टी की अखिल भारतीय कमेटी के अध्यक्ष बीए पासवान को अधिकृत किया गया है। यह फैसला सोमवार को लखनऊ में आयोजित केंद्रीय कार्यसमिति की आपात बैठक में लिया गया। इस बीच वीपीआई की प्रदेश कमेटी ने सूचना दी है कि मंगलवार को पार्टी की विश्वनाथ और ग्वालपाड़ा जनपदों की कमेटियों ने भरत गांधी के सुरक्षा के लिए अपने – अपने जनपदों में विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है। प्रदेश कमेटी ने बताया कि भरत गांधी 27 जून को रंगिया में , 28 जून को गुवाहाटी में और 1 जुलाई को तिनसुकिया में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए सात दिवसीय दौरे पर मंगलवार को कोलकाता से गुवाहाटी पहुंचेंगे। तिनसुकिया में पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने के बाद वह 1 जुलाई की रात को डिब्रूगढ़ से दिल्ली वापस चले गए ।