Skip to content

NAFER

NAFER- National Foundation for Education and Research

 (Network of Schools and Colleges) 

राष्ट्रीय शिक्षा और शोध फाउंडेशन

नेफ़र शैक्षिक सुधार के लिए कार्यरत व्यक्तियों और संस्थाओं का एक साझा मंच है।  जो व्यक्ति और जो संस्थाएं  इस  नियति से काम कर रहे हैं कि पूरे विश्व में ऐसी अंतरराष्ट्रीय राज व्यवस्था और अर्थ व्यवस्था के विकास किया जाये, जिसके कारण देशों के परस्पर विवाद युद्ध की बजाय अदालती तरीके से निपटाया जा सके, विश्व स्तर पर अराजकता की बजाए कानून का शासन कायम किया जा सके, जिससे विश्व की शांति बनी रहे और विश्व की समृद्धि में विश्व का प्रत्येक व्यक्ति हिस्सेदार बन सके। इस मंच से व्यक्तिगत तौर पर भी जुड़ा जा सकता है और संस्थागत रूप में भी। यदि कोई  सरकारी या गैर सरकारी संगठन या व्यक्तियों का समूह, पंजीकृत सोसाइटी या ट्रस्ट उक्त उद्देश्यों के लिए कार्यरत हैं तो ऐसे संगठनों और संस्थाओं को नेफ़र के मंच की  संस्थागत सदस्यता प्राप्त करनी चाहिए। मंच की सदस्यता प्राप्त करने से संगठनों का और संस्थाओं का यह लाभ होता है कि उनके समान विचारधारा रखने वाले व्यक्तियों से उनकी मुलाकात हो जाती है। अपनी विचारधारा के लोगों को तलाशने में यह मंच एक एक्सचेंज की भूमिका निभाता है। दुनिया की जो व्यक्ति और संस्थाएं नेफ़र के उद्देश्यों में विश्वास करते हैं और ऐसे संगठनों और व्यक्तियों को आर्थिक मदद देना चाहते हैं। उनको अनुदान देने के लिए पात्र व्यक्ति और पात्र संस्थाएं और संगठन मिल जाते हैं। अनुदान प्राप्त करने से वैश्विक शांति और समृद्धि में भागीदारी के लिए काम करने वाले व्यक्तियों और संगठनों की कार्य क्षमता बढ़ जाती है।

 नेफ़र से व्यक्तिगत रूप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें।

नेफ़र से अपनी संस्था या अपने संगठन को जोड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें।