भारतीय महा गठबंधन (IGA) में अपनी पार्टी/संगठन के श्रेणीकरण (ग्रेडिंग) हेतु आनलाइन आवेदन पत्र

भारतीय महा गठबंधन (IGA) में अपनी पार्टी / संगठन के श्रेणीकरण (ग्रेडिंग) हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र  

दिनाकं 9 नवम्बर 20 21 को लखनऊ में संपन्न महा गठबंधन की संविधान सभा की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि मझोले और बड़े दलों को महा गठबंधन में आना सुविधाजनक बनाने के लिए महा गठबंधन की पार्टियों को पांच श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाएगा। सभी ग्रेड के पार्टियों के अपने अपने अधिकार और कर्तव्य होंगे, जिसको महागठबंधन के संविधान में अंकित किया जाएगा। ग्रेडिंग के लिए यह तय किया गया कि महागठबंधन के कार्यक्रमों के लिए जन सहयोग और आर्थिक सहयोग- दो आधारों पर तत्काल पार्टियों की ग्रेडिंग किया जाए। अन्य आधारों पर ग्रेडिंग करने के विषय को विचाराधीन छोड़ा गया, जिस पर सबकी राय आने के बाद फैसला लिया जाएगा। यह भी तय किया गया कि एक फार्म भर कर सभी पार्टी अध्यक्ष अपने-अपने ग्रेडिंग स्वयं करेंगे। फार्म का ऑनलाइन संस्करण सभी पार्टियों को उनके व्हाट्सएप नंबर पर माध्यम से भेजा जाएगा। जिन पार्टियों की तरफ से भरा हुआ फार्म प्राप्त नहीं होगा, उनको पांचवें ग्रेड की पार्टी में सूचीबद्ध किया जाएगा। सभी पार्टियों की सूची ग्रेड के अनुसार महागठबंधन की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। अपनी ग्रेडिंग से संतुष्ट न होने पर महागठबंधन के संविधान के अनुसार न्यायिक परिषद में अपील किया जा सकेगा।नीचे दिये गए ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से अपनी पार्टी या अपने संगठन की सदस्यता के श्रेणीकरण (ग्रेडिंग) हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर भेजें. फ़ोन नंबर 9818433422, 6202463321 पर फ़ोन करके आप फॉर्म भरने में मदद ले सकते है.(08 नवम्बर 2021 को प्रकाशित)


 
 

Verification