श्री विश्वात्मा एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनका अपने देश और संपूर्ण मानवता के लिए की गयी खोजें और उनके द्वारा किया गया त्याग और समर्पण ऐतिहासिक और अविश्वसनीय है , श्री विश्वात्मा धरती के हर व्यक्ति को अपने सगे परिवार का सदस्य मानते ही नहीं, अपितु जानते भी है. श्री विश्वात्मा ने लाखों अनपढ़ लोगों को गहरे आध्यात्मिक, राजनीतिक और शास्त्रीय निष्कर्ष समझा कर उनको नई जीवन दृष्टि दिया, उन्होंने सैकड़ों उच्च शिक्षित अधिकारियों, सांसदों और विद्वानों में नया दृष्टिकोण पैदा किया. श्री विश्वात्मा की खोजों की सूची इतनी लंबी है जिसके सामने बड़े से बड़े पुरस्कार भी बौने दिखाई देता है। भले ही दुनिया अभी तक श्री विश्वात्मा की खोजों को न जानती हो, या जानबूझकर भी नजरअंदाज करती हो; लेकिन यह तय है कि भविष्य में भारत ही नहीं, संपूर्ण विश्व श्री विश्वात्मा के रास्ते पर चलेगा।