जीवनवृत

2020 English

On January 3, 2020, the party cadre was trained in Barpeta, 504 people participated. 750 people participated in the training of Rangapara. Shri Vishwatma’s 51st Birth Anniversary Celebrations were celebrated on 15th February 2020 at Rangia. A Citizenship Review Rally was held on the occasion. About 50 thousand people participated in the rally. On March 8, a public meeting was held at Goreshwar in Assam on the occasion of International Women’s Day. About 2000 people participated. The next day, on March 9, a one-day workers’ training camp was organized through LED screens at Udalguri, which included about 1000 people. A four-day cadre training programme was organized at Dimapur in Nagaland from March 10 to March 13, which was attended by 127 VPI workers. Seeing voters' party international moving forward under the direction of Shri Vishwatma, the ruling party conspired to arrest Shri Vishwatma in Nagaland. On March 13, he was arrested by mischievous acts of police, when he was finishing last session of training course. The purpose of arrest was to extort money in ransom, abduct him and facilitate his assassination in Nagaland by Naga Terrorists. After arrest of Shri Vishwatma, Assam workers of the party started preparing to launch rail Roko Agitation and Jail Bharo movement. Even before the party workers could do so, the Central Government passed an order to stop the railways across the country. The whole country came to a standstill. Road movement was stopped across the country. Air traffic was stopped. People were forced to be confirmed in their homes. The one who went was trapped. Shri Vishwatma was unnecessarily remanded in police custody for 10 days for torture. On March 23, a court in Nagaland passed an order to send him to jail. He was sent jail in the alligations of 7 years imprisonment by a Nagaland court at 3 pm. On the same day, the Supreme Court of India passed an order that all those accused of 7 years imprisonment across the country should be released with only identity cards. Mr Vishwatma was not released from jail due to high-level political conspiracy even order of apex court. But the good thing was that as soon as Mr. Vishwatma entered into jail, the jail laws changed. Earlier talking to jail over phone was considered a crime. But as soon as Shri Vishwatma went to jail, all the prisoners in jails all over the country were given the right to call from the jail. Lawyers who wanted to defend them in court were not allowed to perform thier legal job. Senior party leaders Shri Shivakant Gorakhpuri and Naveen Kumar were kidnapped by Naga militants when they arrived in Nagaland to take court proceedings. Police did not arrest any abductors. While the phones of the abducted victims were switched on intermittently and ransom was demanded. After the kidnapping, they were asked to bring and pay 3 crore rupees as ransom. One of the abductors was allegedly made a criminal by the police and sent inside the same jail in which Mr Vishwatma was lodged. He wanted to deal with Mr. Vishwatma in jail, but Mr. Vishwatma did not listen to him. He misled the jail administration and turned it against Mr. Vishwatma. The abductors revealed that whenever Mr Vishwatma will be released from the jail, he would be kidnapped and killed by Naga militants. Seeing Nagaland police being linked with terrorists and hostile against Mr. Vishwatma, central government was asked for central police protection for his safe release from jail. The Central Government rejected the plea. Therefore, even after being granted bail by the High Court on April 27, Shri Vishwatma remained in jail for more than 3 months. Two months later, on the day he was to come out of jail, the police from another district arrived and took him to a jail in Mon district situated at the mountains near the Burma border. Where he had to stay for a month and a half. The court process proved that the Mon district police had registered a case against Mr Vishwatma silently with fake signatures of the alleged seven complainants. In Mon jail, the administration knew that Mr. Vishwatma was a vegetarian, yet he was given rice and cow meat to eat. Shri Vishwatma consumed only rice and passed one and a half months in this jail. Due to the historic order of the High Court of Guwahati, it was become possible for him to come out alive under police protection on 4th August, 5 months later. As soon as Shri Vishwatma came out from jail. The closed trains started plying all over the country. Traffic started on the roads. The airplanes started plying so that he could reach Lucknow from Guwahati. The case registered against Shri Vishwatma in Dimapur and Mon districts of Nagaland till the end of 2020 is still under consideration of local courts and the petition filed in the Guwahati High Court against the two cases is also under consideration. 

2020 Hindi

3 जनवरी 2020 को बरपेटा में पार्टी कैडर की ट्रेनिंग हुई जिसमें 504 लोग शामिल हुए। रंगापारा की ट्रेनिंग में 750 लोग शामिल हुए। श्री विश्वात्मा का जन्म दिवस समारोह 16 फरवरी 2020 को रंगिया में मनाया गया। इस अवसर पर "नागरिकता पुनर्विचार रैली" का आयोजन किया गया। इस रैली में लगभग 50 हजार लोग शामिल हुए। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर असम के गोरेश्वर में एक जनसभा, आयोजित की गई जिसमें लगभग 2000 लोग शामिल हुए। अगले दिन 9 मार्च को उदालगुरी में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 1000 लोग शामिल हुए। नागालैंड के दीमापुर में 10 मार्च से 13 मार्च तक चार दिवसीय कैडर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें 127 लोग शामिल हुए। श्री विश्वात्मके नीति निर्देशन में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल को आगे बढ़ता हुआ देख सत्ताधारी दल ने साजिश करके श्री विश्वात्मा को नागालैंड में 13 मार्च को गिरफ्तार करने, श्री विश्वात्मा का अपहरण करने, फिरौती में पार्टी का सारा कोर्स खत्म करने और अंत में विश्वात्मा की हत्या करने की साजिश किया। श्री विश्वात्मा को गिरफ्तार करने के बाद पार्टी के असम कार्यकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन और जेल भरो आंदोलन शुरू करने की तैयारी शुरू किया। पार्टी कार्यकर्ता ऐसा कर पाएं, इसके पहले ही केंद्र सरकार ने पूरे देश की रेल रोकने का आदेश पारित कर दिया दिया। पूरा देश ठप्प हो गया। पूरे देश में सड़कों पर आवाजाही रोक दी गई। हवाई यातायात बंद कर दिया गया। लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए। जो जहां गया था, वही फंस गया। श्री विश्वात्मा को प्रताड़ित करने के लिए 10 दिन तक अनावश्यक रूप से पुलिस रिमांड में रखा गया। 23 मार्च को जब उनको अदालत ने 7 साल की सजा के पुलिस द्वारा लगाए गए आरोप में अपराहन 3 बजे नागालैंड की अदालत ने जेल भेजने का आदेश पारित किया। ठीक उसी दिन सर्वोच्च न्यायालय ने यह आदेश पारित किया कि पूरे देश भर की जेलों में जिन लोगों पर 7 साल का आरोप है, उन सबको केवल पहचान पत्र लेकर रिहा कर दिया जाए। उच्च स्तरीय राजनीतिक साजिश के कारण श्री विश्वात्मा को जेल से रिहा नहीं किया गया। किंतु अच्छी बात यह हुई कि जैसे ही श्री विश्वात्मा जेल गए जेल के कानून बदल गए। पहले जेल से फोन पर बात करना अपराध माना जाता था। किंतु जैसे ही श्री विश्वात्मा जेल गए, वैसे ही पूरे देश भर की जेलों में बंद सभी कैदियों को जेल से फोन करने का अधिकार दे दिया गया। जो वकील अदालत में उनकी पैरवी करना चाहे, उनको पैरबी नहीं करने दिया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शिवाकांत गोरखपुरी और नवीन कुमार का नागालैंड में अदालती कार्यवाही करने के लिए पहुंचे तो पुलिस ने नागा उग्रवादियों द्वारा उनका अपहरण करवा दिया गया। पुलिस ने किसी भी अपहरणकर्ता को गिरफ्तार नहीं किया। जबकि अपहरण के शिकार लोगों के फोन बीच-बीच में चालू करके फिरौती मांगा जाता था। अपहरण करने के बाद उनसे कहा गया कि पार्टी से लाकर 3 करोड़ रुपया फिरौती दें। अपहरणकर्ताओं में से एक व्यक्ति को पुलिस ने कथित रूप से अपराधी बनाकर उसी जेल के अंदर भेज दिया, जिसमें श्री विश्वात्मा बंद थे। उसने जेल में श्री विश्वात्मा से धन उगाही की डील करनी चाही, किंतु श्री विश्वात्मा ने उसकी एक न सुनी। उसने जेल प्रशासन को गुमराह करके श्री विश्वात्मा के विरुद्ध कर दिया। अपहरणकर्ताओं से पता चला कि श्री विश्वात्मा जब भी जेल से बाहर निकलेंगे, नागा उग्रवादियों द्वारा उनका अपहरण करके हत्या कर दिया जाएगा। नागालैंड पुलिस को आतंकवादियों के साथ मिला हुआ देखकर केंद्र सरकार से श्री विश्वात्मा के लिए जेल से बाहर निकलने पर केंद्रीय पुलिस सुरक्षा की मांगी गई। केंद्र सरकार ने नामंजूर कर दिया। इसलिए 27 अप्रैल को हाई कोर्ट से जमानत हो जाने के बाद भी श्री विश्वात्मा को 3 महीने से भी अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा। 2 महीने बाद जिस दिन उनको जेल से बाहर आना था, उसी दिन दूसरे जिले की पुलिस पहुंच गई और उनको बर्मा बॉर्डर पर पहाड़ों पर स्थित मोन जिले की जेल में ले जाकर बंद कर दिया। जहां उनको डेढ़ महीने तक रहना पड़ा।अदालती प्रक्रिया में यह साबित हुआ कि मोन जिले की पुलिस ने कथित 7 शिकायतकर्ताओं के फर्जी हस्ताक्षरों से श्री विश्वात्मा के खिलाफ चोरी से मुकदमा दर्ज करके रखा था। मोन जेल में प्रशासन को मालूम था कि श्री विश्वात्मा शाकाहारी हैं, इसके बावजूद उनको खाने के लिए चावल और गाय की मांस दिया जाता था। श्री विश्वात्मा ने केवल चावल खाकर डेढ़ महीने का समय इस जेल में काटा। हाई कोर्ट गुवाहाटी के ऐतिहासिक आदेश के कारण 5 महीने बाद 4 अगस्त को पुलिस सुरक्षा में उनका जीवित बाहर आना संभव हो पाया। श्री विश्वात्मा जैसे ही बाहर आये। पूरे देश की बंद रेलगाड़ियां चलने लगीं। सड़कों पर यातायात शुरू हो गया। हवाई जहाज चलने लगे, जिससे वह गुवाहाटी से लखनऊ पहुंच पाए। सन 2020 के अंत तक नागालैंड के दीमापुर और मोन जनपदों में श्री विश्वात्मा के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा अभी भी विचाराधीन है और इन दोनों मुकदमों के खिलाफ गुवाहाटी उच्च न्यायालय में दायर श्री विश्वात्मा की याचिका भी विचाराधीन है।

2019 English

This year, a training camp of political reformers was organised at Dudhnai in Goalpara district, at Barpeta (twice), at Rangapara of Assam, and also in Farrukhabad and Mainpuri of Uttar Pradesh). On December 10 and 11, 2019, training was given to office bearers of the party related to the party’s organization elections. More than 2,000 people participated in this training. On January 7, March 31 and May 16, 2019, the party’s Assam State office bearers conference was held at Rangia in Assam. About 1600 officials participated in these two conferences. In Assam, party public meetings were held at Jania, in Barpeta district, Satya Dharma Ashram, in Kalgsia, Barama in Baksa district and Salibari, Mangaldai in Darang district (twice), in Rawta in Udalguri district, at Dudhnai in Goalpara district, Dhubri (twice). Several thousand people participated in these public meetings. In Uttar Pradesh, party public meetings were also held in Shahjahanpur district and Buxar and Karcot in Bihar.50th Birth Anniversary Celebrations of Party’s Policy Director Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi on 12th February 2019 held as …………….rally. About 25,000 people participated in the rally. Senior Congress leader Harish Rawat, former Chief Minister of Uttarakhand, also attended the function. At the same function, on the request of party workers and as per the resolution taken earlier, Sh. Vishwatma alias Bharat Gandhi announced to change his name from “Bharat Gandhi” to “Vishwatma “.

2019 Hindi

इस वर्ष ग्वालपाड़ा जिले के दुधनई में, बारपेटा में (दो बार), रंगापारा में, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में, मैनपुरी में राजनीति सुधारकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। 10 और 11 दिसंबर 2019 को रंगिया में पार्टी के पदाधिकारियों को पार्टी के संगठन चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इन प्रशिक्षण शिविरों में 2,000 से अधिक लोग शामिल हुए। 7 जनवरी, 31 मार्च और 16 मई 2019 को असम के रंगिया में पार्टी के असम प्रदेश के पदाधिकारियों का सम्मेलन हुआ। इन दोनों सम्मेलनों में लगभग 1600 पदाधिकारी शामिल हुए। असम के बरपेटा जिले के जनिया, सत्य धर्म आश्रम में, कलगसिया में, बक्सा जिले के बरमा और सालीबारी में, दरंग जिले के मंगलदाई में (दो बार),  उदालगुरी जिले के रौता में, ग्वालपाड़ा जिले के दुधनई में, धुबरी (दो बार) में पार्टी की जनसभाओं का आयोजन किया गया। इन जनसभाओं में कई हजार लोग शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में और बिहार के बक्सर और काराकाट में भी पार्टी की जनसभाओं का आयोजन हुआ। 12 फरवरी 2019 को पार्टी के नीति निर्देशक श्री विश्वात्मा भरत गांधी का जन्म दिवस समारोह एक सामाजिक और आर्थिक न्याय महारैली के रूप में मनाया गया। इस रैली में लगभग 25,000 लोग शामिल हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी भी इस समारोह में शामिल हुए। इसी समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं के निवेदन पर और अपने पूर्व में लिय गये संकल्प के अनुसार अपना नाम “भरत गांधी” से परिवर्तित करके “विश्वात्मा” करने की घोषणा की। पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर 17 नवंबर 2019 को रंगिया में (विजय दिवस) संपन्न हुई, जिसमें लगभग 1 लाख लोग शामिल हुए। 11 फरवरी 2019 को पार्टी के सुरक्षा वॉलिंटियर्स के और 13 फरवरी 2019 को पार्टी के विद्यार्थी संगठन का प्रशिक्षण शिविर असम के रंगिया में आयोजित किया गया। उक्त सभी प्रशिक्षण शिविरों को और जनसभाओं को श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने संबोधित किया। सुबूतों के वावजूद जब सीबी सीआईडी ने अपहरण कर्ताओं और पुलिस अधिकारीयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया तब जनवरी, 2019 में एक प्रत्यावेदन के माध्यम से; श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने सीबी सीआईडी की रिपोर्ट भारत सरकार के गृह मंत्रालय के समक्ष पेश की और सीबीआई जांच की मांग की. लेकिन गृह मंत्रालय अभी भी प्रत्यावेदन को ठंडे बस्ते में रखा हुआ है और भारत सरकार के गृह सचिव  उस पर चुप्पी साधे हुए है. न्याय का अभी इंतजार है। 26 मार्च 2021 को इन पंक्तियों को लिखे जाने तक न्याय का अभी इंतजार है।


2018 English

In 2018, a training camp of political reformers was organized at Rangapara in Sonitpur district of Assam (twice), in Dhekijuli, Kokrajhar town, Bongaigaon, Rangia, Guwahati city, Sipakhoa, Dhemaji and Barpeta. Similar camps were also held at Lucknow in Uttar Pradesh and Patna in Bihar. More than 5627 people participated in these camps. All these camps were trained by Shri Bharat Gandhi. The party’s public meetings were held In Gorupasha, Goru Bazar in Chirang district, in Gosaigaon village in Kokrajhar district, Botabari, Mangaldai and Khatara in Darang district, Rangapara and Thailamara in Sonitpur district, Dimakusi in Udalguri district, Khelpathar in Lakhimpur district, Baganpara in Baksa district and At Bhagatpara, Demphu Field Club in Nalbari district. Similar public meetings were also held at Sikandra in Kanpur Dehat district of Uttar Pradesh, at Anapur in Jaunpur district, Farrukhabad and Raebareli of U.P. Party’s public meetings were also held at Gumla in Jharkhand and in Ranchi. In Bhopal,  Madhya Pradesh, and in Lucknow in Uttar Pradesh, representatives of several political parties were called and they were introduced to the party’s policies and were appealed for work to be aligned. In Madhya Pradesh, the party also held a public meeting at Rungaon in the Khandwa district. All these public meetings were addressed by the Party’s Policy Director, Shri Vishwatma @ Bharat Gandhi.

2018 Hindi 

सन 2018 में असम के सोनितपुर जिले के रंगापारा में (दो बार), ढेकियाजुली में, कोकराझार शहर में, बोंगाईगांव में, रंगिया, गुवाहाटी शहर में तीन बार, सिपाखोआ में, धेमाजी में और बारपेटा में राजनीति सुधारकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बिहार के पटना में भी ऐसे ही शिविरों का आयोजन हुआ। इन शिविरों में लगभग 5627 से अधिक लोग शामिल हुए। इन सभी शिविरों मैं श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने प्रशिक्षण दिया। असम प्रदेश के चिरांग जिले के गोरुपाषा और गोरू बाजार में, कोकराझार जिले के गोसाई गांव में, दरंग जिले के बोटाबारी, मंगलदाई  और खतरा में, सोनितपुर जिले के रंगापारा और थेलामारा में,  उदालगुरी जिले के दिमाकुशी,  लखीमपुर जिले के खेलपठार में, बक्सा जिले के बागानपारा और भगतपाड़ा में, नलबाड़ी जिले के देम्फू फील्ड क्लब में पार्टी की जनसभाओं का आयोजन हुआ। ऐसी ही जनसभाओं का आयोजन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के सिकंदरा में, जौनपुर जिले के आनापुर में,  फर्रुखाबाद में और रायबरेली में भी किया गया। झारखंड के गुमला में और रांची में भी पार्टी की जनसभाओं का आयोजन किया गया. मध्य प्रदेश के भोपाल में और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कई राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन करके पार्टी की नीतियों से उनको परिचित कराया गया और आपस में जुड़ कर काम करने की अपील की गयी. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का रणगांव में भी पार्टी ने जनसभा का आयोजन किया. इन सभी जनसभाओं को पार्टी के नीति निर्देशक श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने संबोधित किया।

2017 English

A tragic incident took place this year that prof. Ramesh Chandra Gupta, President of the party's Central Committee, took farewell from the world on June 10, 2017. This post became vacant. The meeting of the General Assembly of the party on 24th September 2017 was very important. On this day, the party approved the rules on Zero Membership, Primary Membership and General membership. On this day, the rules for taking donations and giving donation receipts in return were also approved. In lieu of economic contribution in cash or in kind, the donor could get the money back from the government- the rules regarding this policy was also approved on the same day. Shri Vijay Kumar Jain was elected President of the Party's Central Committee in the same meeting. Earlier he was the vice president of the party. The party's public meetings were held at Rangia, Majbat, Salibari, Bijni, Tangla in Assam between February and September. Several thousand people participated in the same. By organising a conference of Lokatantra Senanies from all over Uttar Pradesh at Gandhi Bhawan in Lucknow on 22nd August the issues of political reforms were briefed. In Uttar Pradesh, a public meeting was also held at Aral in Kannauj district. Between October and December this year, party worker training camps were organized at Dhekijuli and Mangaldei in Assam and Rishikesh in Uttarakhand. About 2000 people participated in these camps. The public meeting held at the district play ground in Rangia on October 10 was a record public meeting so far. About 20,000 people came to their expense. The first foundation day of the party was celebrated on 17th November 2017 at Jantar Mantar, Delhi. About 12,000 people were involved. Out of this, about 10,000 people arrived from Assam by about 40 hours of train travel. It was sad that 15 people disappeared during the visit, out of which the government could not locate three persons so far.  He may have been martyred. The Home Secretary issued permission to CB CID to probe the mass abduction case of Kannauj when the Akhilesh government lost power after the 2017 elections. After more than 2 years of investigation, CB CID mobilised enough evidence, despite refusing to lodge an FIR against the accused and police officers of the kidnapping.

2017 Hindi

इसी वर्ष एक दुखद घटना यह घटी कि पार्टी की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर रमेश चंद्र गुप्ता ने 10 जून 2017 को इस दुनिया से विदाई ले ली। अध्यक्ष का पद रिक्त  हो गया। पार्टी की 24 सितंबर 2017 की साधारण सभा की बैठक बहुत महत्वपूर्ण थी। इस दिन पार्टी ने शून्य सदस्यता प्राथमिक सदस्यता और प्राथमिक सदस्यता संबंधी नियमावली को मंजूरी दी। इस दिन चंदा लेने और बदले में चंदे की रसीद देने संबंधी नियमावली को भी मंजूर किया गया। आर्थिक योगदान के बदले दानदाता को उसके द्वारा दी गई धनराशि उसे वापस मिल सके- इस संकल्प संबंधी नियमावली को भी इसी दिन मंजूरी दी गई। श्री विजय कुमार जैन को इसी बैठक में पार्टी की केंद्रीय कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। इसके पहले वह पार्टी के उपाध्यक्ष थे। फरवरी से सितंबर के बीच असम के रंगिया, माझबत, सालीबारी, बिजनी, टंगला में पार्टी की जनसभाओं का आयोजन हुआ। इनमें कई हजार लोगों ने भाग लिया। 22 अगस्त को लखनऊ के गांधी भवन में पूरे उत्तर प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों का एक सम्मेलन आयोजित करके राजनीतिक सुधारों के बारे में उनको जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश में कन्नौज जनपद के अरौल में भी एक जनसभा आयोजित की गई। इसी साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच असम के ढेकियाजुली व मंगलदेई में तथा उत्तराखंड के ऋषिकेश में पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में लगभग 2000 लोगों ने भाग लिया।10 अक्टूबर को रंगिया के डिस्ट्रिक्ट प्ले ग्राउंड में जो जनसभा आयोजित की गई, वह अब तक की रिकॉर्ड जनसभा थी। इसमें लगभग 20,000 लोग अपने खर्च पर आकर शामिल हुए। पार्टी का पहला स्थापना दिवस 17 नवंबर 2017 को दिल्ली के जंतर मंतर दिल्ली में मनाया गया। इसमें लगभग 12,000 लोग शामिल हुए। इसमें से लगभग 10,000 लोग लगभग 40 घंटे की रेल यात्रा करके असम से पहुंचे। यह दुखद रहा के इस यात्रा के दौरान 15 लोग गायब हो गए, जिसमें से सरकार तीन लोगों का पता अब तक नहीं लगा सकी।  शायद वह शहीद हो गए.कन्नौज के सामूहिक अपहरण मामले की जांच के लिए सीबी सीआईडी को अनुमति गृह सचिव ने तब जारी की, जब 2017 में हुए चुनाव के बाद अखिलेश सरकार सत्ता गंवा चुकी थी। 2 साल से ज्यादा की जांच के बाद सीबी सीआईडी ने पर्याप्त सबूत जुटाए , बावजूद इसके अपहरण के आरोपियों और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया।

2016 English

On 19th June 2016, the General Assembly of the party met in which organizational elections were held as 4 years of party formation had been completed. A total of 2998 people participated in the four-day workers ‘ training camp held at Kharupetia, Lakhimpur, Kokrajhar, Mangaldai in Darrang district of Assam and in Baktiyarpur town of Bihar between 14th and 17th February. In February and March this year, several public meetings were held at Rangapara, Tangla, Udalguri, Darang, Lakhimpur in Assam. A press conference was also held at Lakhimpur and Guwahati. On August 22, 2016, the word “international” was explained before the Election Commission which is a part of the name of the party.

To be pasted here………..Consequently, the said inquiry report was canceled by the NHRC and passed the order on 24-02.2016 for investigation by apex investigation agency of the state- CB CID. However, the Principal Home Secretary of Uttar Pradesh did not allow CB CID to investigate the case. The principal secretary of the state-home and DGP deliberately ignored the order of the NHRC and refused to give police protection to the petitioner even after the order issued twice. When a report on the assessment of threat perception was sought by the petitioner through an application sent under RTI; both the offices refused to give the said information. The State Information Commission itself refused to issue instructions to the DGP and the Home Secretary to give the information sought. Seeing the chief Minister’s personal involvement in the kidnapping case, the expectation of getting justice ended from the agencies of state Government. As a result, all the facts were placed before the Secretary, Ministry of Home Affairs of the Central Government on 18.04.2016 and 02.07.2016 and demanded a CBI inquiry and security of central forces to Shri Bharat Gandhi. The application was improperly forwarded by the Union Home Secretary to the same Home Secretary of the Government of Uttar Pradesh who himself was involved in the crime.

The atrocity on the main witnesses of the kidnapping scandal was not only stopped here. In order to make the witnesses hostile against Sh. Vishwatma @ Vishwatma alias Bharat Gandhi a false case of gang rape in July 2016 against the main witness of the case was registered but did not arrest the accused in order to pressurize the witnesses. The officers of the DGP’s office and the chief minister of U.P. were jointly attacked three times for killing Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi on 04.07.2015, 31.01.2016, and 15.11.2016. But in no case, no FIR was lodged by the Uttar Pradesh police. FIR was not registered on the complaint of mass abduction dated 06.06.2012 even after 4 years and FIRs was not registered on the complaint of the kidnapping of witness sent on 05.05.2015. In view of the law and order machinery against the petitioner, it was not safe for the petitioner to go to the district court of Kannauj for registering cases under 156 CRPPC.

2016 Hindi

19 जून 2016 को पार्टी की साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें संगठनात्मक चुनाव कराए गए, क्योंकि पार्टी के गठन के 4 वर्ष पूरे हो चुके थे। 14 से 17 फरवरी के के बीच असम के दरंग जिले के खारुपेटिया, लखीमपुर, कोकराझार, मंगलदाई और बिहार के बख्तियारपुर कस्बे  में हुए चार दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में कुल 2998 लोगों ने भाग लिया। इसी साल फरवरी और मार्च में असम के रंगापारा, टंगला, उदालगुरी, दरंग, लखीमपुर में कई जनसभाओं का आयोजन किया गया। लखीमपुर और गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया। दिनांक 22 अगस्त 2016 को पार्टी के नाम में “इंटरनेशनल” शब्द जुड़े होने पर (स्पष्टीकरण) चुनाव आयोग को भेजा गया।नतीजतन उक्त जांच रिपोर्ट को एनआरसी ने रद्द कर दिया और सीबी सीआईडी जांच के लिए 24-02.2016 को आदेश पारित कर दिया। लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रमुख गृह सचिव ने सीबी सीआईडी को मामले की जांच की अनुमति नहीं दी। प्रदेश के प्रमुख सचिव- गृह और डीजीपी ने जानबूझकर एनएचआरसी के आदेश की अनदेखी की और याचिकाकर्ता को दो बार जारी आदेश के बाद भी पुलिस सुरक्षा देने से इनकार कर दिया। जब याचिकाकर्ता द्वारा सूचना के अधिकार के तहत भेजे गए आवेदन के माध्यम से खतरे की आशंका के आकलन की रिपोर्ट मांगी गई थी; तो दोनों कार्यालयों ने रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया। राज्य सूचना आयोग ने खुद गलत आदेश जारी करते हुए डीजीपी और गृह सचिव को मांगी गई जानकारी देने के निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया। अपहरण कांड में मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत संलिप्तता देख राज्य सरकार से न्याय की उम्मीद खत्म हो गई। परिणामस्वरूप सभी तथ्यों को दिनांक 18.04.2016 और 02.07.2016 को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के सचिव के समक्ष रखा गया और सीबीआई द्वारा जांच की मांग की गई और केंद्रीय बलों द्वारा श्री विश्वात्मा भरत गांधी की सुरक्षा की मांग की गई। केन्द्रीय  गृह सचिव द्वारा इस आवेदन को अनुचित तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार के उसी गृह सचिव को भेज दिया गया था, जो स्वयं अपराध में शामिल थे।अपहरण कांड के मुख्य गवाह पर अत्याचार केवल यहां नहीं रोका गया. गवाहों पर दबाव बनाने के लिए और उनको श्री विश्वात्मा भरत गांधी के खिलाफ करने के लिए अमेठी जिला के एसपी ने इस मामले के मुख्य गवाह के खिलाफ जुलाई 2016 में गैंगरेप का झूठा मामला दर्ज करवा दिया लेकिन गिरफ्तारी नहीं किया। डीजीपी कार्यालय के अधिकारीयों और और मुख्यमंत्री उप्र के बदमाशों ने संयुक्त रूप से 04.07.2015, 31.01.2016 और 15.11.2016 को श्री विश्वात्मा भरत गांधी की हत्या करने के लिए तीन बार हमला किया। लेकिन किसी भी मामले में कोई भी एफआईआर उप्र पुलिस ने दर्ज नहीं की। दिनांक 06.06.2012 के सामूहिक अपहरण की शिकायत, गवाह के अपहरण की शिकायत दिनांक 05.05.2015 पर 4 साल बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। कानून और व्यवस्था की मशीनरी को  याचिकाकर्ता के खिलाफ देखते हुए याचिकाकर्ता को 156 सीआर.पी.पी.सी के तहत मामले दर्ज करने के लिए कन्नौज के जिला न्यायालय में व्यक्ति में जाना सुरक्षित नहीं था।

2015 English

A total of 4 training camps of political reformers were organized in 2015. These camps were organized at Kokrajhar, Dhekijuli, Lakhimpur, Rangapara, Rangia, Tamulpur, Gogmukh, Mangaldei and Bongaigaon in Assam. About 9065 people were trained in these camps. Public meetings were also held at Kokrajhar, Goreshwar, Harsinga , and Nagaon in which thousands of people participated. The details are as under:……………………………………………….. The National Human Rights Commission passed an order to the Director-General of Police of Uttar Pradesh on 02.03.2015 to conduct a police inquiry into the matter when the Union Home Ministry did not respond in the Kannauj Mass Abduction case. ASP Kanpur Dehat Shri Rishaipaaal Yadav plotted in the name of police investigation. On 27.04.2015, in the name of investigation, the main witness of the case was abducted from Amethi, brutally tortured, nearly a rim plain paper was signed at gunpoint by senior officers of the human rights department of the DGP office.

2015 Hindi

सन 2015 में राजनीति सुधारकों की कुल 4 ट्रेनिंग शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का आयोजन असम के कोकराझार, ढेकियाजुली, लखीमपुर, रंगापारा, रंगिया, तामूलपुर, गोगामुख,  मंगलदेई और बोंगाईगांव मे किया गया। इन शिविरों में लगभग 9065 लोगों ने प्रशिक्षण लिया। कोकराझार गोरेश्वर हरसिंगा और नौगांव में जनसभाओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।कन्नौज अपहरण काण्ड के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जवाब नहीं देने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले की जांच के लिए दिनांक 02.03.2015 को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को आदेश पारित किया। जाँच अदिकारी, एएसपी कानपुर देहात श्री ऋषिपाल यादव ने पुलिस जांच के नाम पर साजिश रची। दिनांक 27.04.2015 को जांच के नाम पर मामले के मुख्य गवाह का उसके घर अमेठी से कर लिया गया, बेरहमी से उसे प्रताड़ित किया गया था, डीजीपी कार्यालय के मानवाधिकार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गन प्वाइंट पर लगभग एक रिम सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए गए।

2014 English

The draft constitution of the party was discussed in detail at the meeting of the General Assembly of the party on 20th August 2015. A total of 6 training camps of political reformers were organized in 2014. These camps were organized at Rangia in Assam and Etah in Uttar Pradesh. About 2300 people were trained in these camps. The details are as under:……………………………………………….. When the order of Supreme Court did not execute by the office of Director General of Police of Uttar Pradesh, the National Human Rights Commission issued a notice to the Union Home Ministry in the Kannauj Mass Kidnapping case and ordered an inquiry and directed the MHA to take appropriate action to provide police protection to Shri Bharat Gandhi. But the Union Home Ministry refused the order of the Commission.

2014 Hindi

20 अगस्त 2015 को पार्टी की साधारण सभा की बैठक में पार्टी के संविधान के मसौदे पर विस्तृत चर्चा हुई। सन 2014 में राजनीति सुधारकों की कुल 6 ट्रेनिंग शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का आयोजन असम के रंगिया में और उत्तर प्रदेश के एटा में किया गया। इन शिविरों में लगभग 2300 लोगों ने प्रशिक्षण लिया।जब सुप्रीम कोर्ट की बात को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने नहीं मन तो कन्नौज अपहरण कांड में केंद्रीय गृह मंत्रालय को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी करते हुए जांच का आदेश दिया और श्री विश्वात्मा भरत गांधी को पुलिस सुरक्षा देने के लिए उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आयोग का आदेश माननीय से मना कर दिया।

2013 English

In the first meeting after the formation of Voters Party International, a new funding policy was adopted for the party on 12th January 2013. In the same meeting, a Constitution Drafting Committee was constituted to prepare the Constitution of the party. On January 23, 2013, the party’s founder Mr. Vishwatma Vishwatma alias Bharat Gandhi himself filed and argued a petition in the Supreme Court to seek security against the chief Minister’s family and to conduct a CBI inquiry into the Kannauj mass abduction case. Supreme Court ordered probe into security threat to Sh. Gandhi to provide police protection to Mr Gandhi accordingly to Director General of Police, Uttar Pradesh. But the prayer of CBI investigation was not accepted by the apex court to investigate the kidnapping case. The newspapers prominently featured this news. A four-day training camp was organized to train political reformers at Nagrijuli in Baksa district of Assam between 19th and 22nd September 2013. About 300 people were involved. The same events were held again between December 4 and 7 in Nagrijuli and between 25th and 28th December 2013 at Goraimari in Udalguri district. In which 350 and 210 people participated respectively.

2013 Hindi

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के गठन के बाद पहली बैठक में दिनांक 12 जनवरी 2013 को पार्टी के लिए एक नई अनुदान नीति अपनाई गई। इसी बैठक में (पार्टी का संविधान) तैयार करने के लिए एक संविधान प्रारूप समिति का गठन किया गया।23 जनवरी 2013 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परिवार के खिलाफ सुरक्षा मांगने के लिए और (कन्नौज अपहरण कांड) का सीबीआई से जांच कराने के लिए पार्टी के संस्थापक भरत गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके स्वयं बहस किया। सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा के मामले की जांच करने और पुलिस सुरक्षा देने का आदेश उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को जारी किया। किंतु अपहरण कांड में सीबीआई जांच करने के लिए आदेश जारी नहीं किया। अखबारों ने इस (समाचार) को प्रमुखता से छापा। 19 से 22 सितंबर 2013 के बीच असम के बक्सा जिले के नाग्रीजुली में राजनीति सुधारकों को प्रशिक्षित करने के लिए चार दिवसीय ट्रेनिंग शिविर का आयोजन हुआ। इसमें लगभग 300 लोग शामिल हुए। ऐसा ही आयोजन 4 से 7 दिसंबर के बीच नग्रिजुली में दोबारा हुआ। जिसमें 350 लोग शामिल हुए। दिनांक 25 से 28 दिसंबर 2013 के बीच ऐसा ही एक प्रशिक्षण शिविर उदालगुरी जिले के गोराईमारी में आयोजित किया गया। इसमें 210 लोग शामिल हुए।

2012 English

Due to the campaign launched by Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi and his supporters in thousands of villages of Kannauj, the mood of the people of Kannauj in 2012 was totally against the Samajwadi Party. At the same time, the parliamentary bye-election was announced to be started from 6th June 2012. Shri Bharat Gandhi’s team fielded its candidate in the Kannauj Lok Sabha bye-election. But the ruling Samajwadi Party realized the mood of the people.

The top leaders of the ruling party kidnapped the Voters Party’s candidate and two other leaders- Ram Singh Lodhi and Sadesh Yadav by using the police and criminals. Thus the nexus of criminals and administration did not allow the proceedings of elections. The wife of Chief Minister obtained a certificate to be elected unopposed from the then collector Shilva Kumari J. and by misusing the influence of the office of CM. It was a new experience for Mr. Gandhi. He decided not to bow down against this atrocity of mighty people. However, he knew very well that taking enmity from the most powerful and dreaded family in the state is nothing short of taking the risk of life.

Mr Gandhi filed a case against the then Chief Minister and his criminal colleagues in the High Court of Uttar Pradesh, the Supreme Court of India, and the National Human Rights Commission. The result was what they had already feared. Shri Bharat Gandhi’s life was threatened. The then Samajwadi Party government started defying the orders of the higher courts. Supreme Court orders to look into the matter and give police protection to Shri Bharat Gandhi, but the Director-General of Police was pressured by the CM for not complying with the order of the apex court. The attack and abduction of an associate of Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi committed once again. It became difficult for Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi to enter into the territory of Uttar Pradesh. He then stayed in Delhi and started a legal battle against the offenses being committed by the Chief Minister of Uttar Pradesh.

In 2012, Mr. Vishwatma Vishwatma alias Bharat Gandhi and his colleagues once again advised him to form a new political party in a new name. It was observed that the people need an option to fight with the unjust polity. So, the new party was formed on 20th August, 2012. Now the party was named-Voters Party International (VPI).After the formation of the party the first four-day training camp was organized to train political reformers at Udalguri district of Assam between 20th and 23rd December 2012. Only 72 people participated in this camp.

2012 Hindi

श्री विश्वात्मा भरत गांधी और उनके समर्थकों द्वारा कन्नौज के हजारों गांवों में चलाए गए अभियान के कारण सन् 2012 में कन्नौज की जनता का मूड पूरी तरह समाजवादी पार्टी के विरुद्ध बन गया था। उसी समय 6 जून 2012 को संसदीय उपचुनाव की घोषणा हो गई। श्री विश्वात्मा भरत गांधी की टीम ने कन्नौज लोकसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतार दिया। किंतु सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को जनता के मूड का एहसास हो गया।यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कन्नौज से 06 जून 2011 को हुए संसदीय उपचुनाव में अपनी पत्नी श्रीमती डिंपल यादव को संसद के लिए निर्वाचित कराने की साजिश रची। सीएम ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों और समाजवादी पार्टी के आपराधिक तत्वों को भी तैनात किया ताकि उपरोक्त उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने की कोशिश कर रहे व्यक्तियों का अपहरण किया जा सके। अपहरण करने के बाद डीएम ने घोषणा की कि सीएम की पत्नी निर्विरोध सांसद चुनी गईं है। वीपीआई के दो अन्य नेताओं सदेश यादव और राम सिंह लोधी के साथ वोटर पार्टी इंटरनेशनल के उम्मीदवार प्रभात पाण्डेय का भी अपहरण किया गया था। चुनाव नहीं होने दिया। मुख्यमंत्री ने तत्कालीन कलेक्टर को और एसपी पर अपने पद के प्रभाव का दुरुपयोग करके अपनी पत्नी के नाम निर्विरोध निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र हासिल कर लिया।श्री विश्वात्मा भरत गांधी के लिए यह नया अनुभव था। उन्होंने इस जुल्म के खिलाफ न झुकने का फैसला किया। हालांकि वह भलीभांति जानते थे कि प्रदेश के सबसे ज्यादा ताकतवर और खूंखार परिवार से लोहा लेना जान का जोखिम लेने से कम नहीं है। श्री गांधी ने उत्तर प्रदेश के हाई कोर्ट, भारत के सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में तत्कालीन मुख्यमंत्री और उनके अपराधिक सहयोगियो के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया। इसका परिणाम वही हुआ, जिसकी उनको पहले से आशंका थी। श्री विश्वात्मा भरत गांधी की जान को खतरा पैदा हो गया। तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने बड़ी-बड़ी अदालतों के आदेशों की अवहेलना करनी शुरु कर दी।श्री विश्वात्मा भरत गांधी के निर्देश पर सीएम की पत्नी के चुनाव को हाईकोर्ट इलाहाबाद में चुनौती दी गई थी। नतीजतन श्री विश्वात्मा भरत गांधी, उनके परिवार के सदस्य और सहयोगी 6 जून 2012 के बाद से जान का खतरा पैदा हो गया। यह खतरा था- श्री अखिलेश यादव, वर्तमान मुख्यमंत्री से, प्रमुख सचिव एस देबाशीष पांडा से, यूपी राज्य के डीजीपी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से और सीएम के सहयोगियों से । कुछ समय बाद श्री भरत गाँधी के कई सहयोगियों को गन प्वाइंट पर अगवा कर बेरहमी से प्रताड़ित किया गया और आरोपी के अनुकूल बयान देने के लिए मजबूर किया गया है।वोटरों को वोटरशिप का अधिकार दिलाने के प्रस्ताव की जाँच के लिए बनी जब संसद की गोयल कमेटी की सिफ़ारिशो को सरकार ने नहीं माना, तब सन 2012 में एक बार फिर से श्री गांधी को और उनके सहयोगियों ने एक नए नाम से पार्टी बनाने की सलाह दी। अपराध और आर्थिक शोषण की राजनीति से लड़ने के लिए जनता को विकल्प चाहिए था। वह विकल्प देना ही था। इसलिए नई पार्टी का गठन 20 अगस्त 2012 को  किया गया। अब इस पार्टी का नाम रखा गया- वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल (वीपीआई)। ।

2011 English

From 2005, the then Congress government did not legislate on the round-up of MPs running for the right to the votership, nor did it allow the parliament to be debated on 8th May. But, as a matter of seriousness, the Congress government stepped on the path of giving direct cash benefits to the people. Under this step, the government enacted the Aadhaar card law. The mathematics was that if people withdraw the money given by the government as direct cash benefit from several bank accounts, they should be caught. In 2010, the government started giving 25 kg of foodgrains almost free of cost to the poor families by enacting the Food Security Act. About Rs 3 lakh crore was kept in the Food Security Act budget. This has angered the AB mentality trillionaires of the country’s. They began to find a way to remove the Congress government from power. Meanwhile, in January 2011the arrest of the one owner of mobile companies done who was accused in the 2G spectrum scam.

When the owners of mobile service companies showed fear of jail, they started an agitation on 1st April 2011 in the name of Ombudsman to remove the Congress government from power. By the power of the media, confusion was created as the people have stood up against corruption. Some people were made a pawn in it. To stop this fake corruption movement, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi drafted the Democratic Ombudsman Bill. The Bill was introduced before the President on 25th May 2011 along with a representation to investigate the whole episode by the CBI. The representation exposed a fake agitation against corruption in the name of Lokpal.

Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi appeared before the Standing Committee on 21st October 2011 at the invitation of the Standing Committee working on the Ombudsman Bill. There he opposed the corruption-enhancing bill mooted by the media hype. His point was accepted by the Committee of Parliament. Consequently, the conspiracy of the trillionaires derailed, which was run in the name of Lokpal. However, in 2014, the trillionaires succeeded in getting the change of power at the center. The visionary capacity of  Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi was once again proved when the so-called anti-corruption people who came to power in Delhi in the name of the Ombudsman retreated from the formation of the Ombudsman itself. Just after 2 days, on 23rd October 2011 Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi appeared before the Goyal Committee of Rajya Sabha officials working on Votership Right on the invitation of this Committee. Hundreds of MPs had agreed to the votership right. The officers considered that proposal as practical and unfair. But after the appearance of Shri Bharat Gandhi, the opinion of all the committee members was changed. The Goyal Committee unanimously recommended the adoption of Shri Bharat Gandhi’s plea submitted by parliaments regarding the right to votership. Which was later kept in pendency under a high-level conspiracy.

2011 Hindi

2005 से संसद में वोटरशिप अधिकार के लिए चल रही सांसदों की गोलबंदी पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने न तो कानून बनाया और न तो 8 मई को संसद में बहस ही होने दिया। किंतु मामले की गंभीरता समझकर कांग्रेस सरकार ने लोगों को नकद देने के रास्ते पर कदम बढ़ा दिया। इसी कदम के तहत सरकार ने आधार कार्ड कानून बनाया। गणित यह थी कि यदि लोग सरकार द्वारा दिए गए पैसे को कई बैंक खातों से निकासी करें, तो पकड़े जायें। सन 2010 में सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम बनाकर गरीबों को 25 किलो अनाज लगभग निशुल्क देना शुरू किया। लगभग 3 लाख करोड रुपए की रकम खाद्य सुरक्षा अधिनियम के बजट में रखा गया. इससे देश के एबी मानसिकता के खरबपति नाराज हो गए। उन्होंने कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाने का रास्ता ढूंढना शुरू किया। इसी बीच सन 2011 की जनवरी में 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आरोपी मोबाइल कंपनियों के मालिकों की गिरफ्तारी शुरू हो गई।मोबाइल सेवाएं देने वाली कंपनियों के मालिकों को जब जेल का डर दिखा तो उन्होंने कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाने के लिए अप्रैल 2011 में लोकपाल के नाम से आंदोलन शुरू कर दिया। मीडिया की ताकत से यह भ्रम पैदा कर दिया गया जैसे जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी हो गयी है। कुछ लोगों को इसमे मोहरा बनाया गया. इस नकली भ्रष्टाचार आंदोलन को रोकने के लिए श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने लोकतांत्रिक लोकपाल विधेयक बनाया. इस विधेयक को राष्ट्रपति के सम्मुख 25 मई 2011 को प्रस्तुत किया। इस घटना ने जनलोकपाल के नाम से चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ नकली आंदोलन का पर्दाफाश कर दिया।लोकपाल विधेयक पर काम करने वाली स्टैंडिंग कमेटी के निमंत्रण पर स्टैंडिंग कमिटी के सामने श्री विश्वात्मा भरत गांधी 21 अक्टूबर 2011 को पेश हुए। वहां उन्होंने भ्रष्टाचार बढ़ाने वाले (जनलोकपाल) का विरोध किया। उनकी बात को संसद की कमेटी ने मान लिया। अंततः जनलोकपाल के नाम से चलाई गई खरबपतियों की साजिश नाकाम हो गई। यद्यपि 2014 में केंद्र में सत्ता परिवर्तन कराने में खरबपति लोग कामयाब हो गए। श्री विश्वात्मा भरत गांधी की दूरदर्शी क्षमता उस समय एक बार फिर से प्रमाणित हुई, जब जनलोकपाल के नाम पर दिल्ली की सत्ता में आए लोग खुद जनलोकपाल बनाने से पीछे हट गए। .श्री विश्वात्मा भरत गांधी जिस दिन लोकपाल की स्टैंडिंग कमेटी के सामने प्रस्तुत हुए, उसके एक मात्र 2 दिन बाद 23 अक्टूबर 2011 को वोटरशिप के लिए बनी राज्यसभा की गोयल कमेटी के निमंत्रण पर राज्यसभा के अधिकारियों की कमेटी के सामने पेश हुए। जिस वोटरशिप अधिकार पर सैकड़ों सांसद सहमत हो चुके थे। उस प्रस्ताव को अधिकारी व्यवहारिक और अनुचित मानते थे। श्री विश्वात्मा भरत गांधी के पेश होने के बाद सब के विचार बदल गये। गोयल कमेटी ने सर्वसम्मति से वोटरशिप अधिकार के संबंध में संसदों द्वारा प्रस्तुत श्री विश्वात्मा भरत गांधी की याचिका को स्वीकार करने की सिफारिश कर दी। जिसको बाद में एक शाजिश के तहत लटका दिया गया।

2010 English

In 2010, the inspiration of VPI, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi and his supporters saw that the Samajwadi Party was getting the benefit of the campaign that they launched in Amethi and Raebareli. Because he did not offer any political option amongst the people of these areas. Mulayam Singh Yadav, the chief of Samajwadi Party in Parliament, was also involved in a conspiracy against the votership. After this experience, everyone connected with Sh. Gandhi became the opinion that they should constitute a new political party. However, the work was very difficult. Because it was almost impossible to face the big political parties who danced at the behest of the triliionaires. Nevertheless, the challenge that has been decided was accepted. The party was formed in 2010, which was named as the Voters Party. The party’s website, Facebook page and YouTube channel were started by the same name. It was decided that the party should not be registered for a few yearss. So that the mass movement is created first. The people who have come out of the agitation should be made the founder of the party. But some people from Delhi and Etawah, working with Shri Bharat Gandhi, betrayed Shri Bharat Gandhi. They secretly submitted an application to the Election Commission of India for registration of the same party. Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi filed a case against the betrayal in the Delhi High Court. The High Court ordered in 2011 that “the petitioners may be the real founders of the party, but the petitioners did not knock the door of the election commission earlier to register the party. Therefore, the High Court cannot stop the election commission from registering those who knocked them out”.

2010 Hindi

सन् 2010 में पार्टी के प्रेरणास्रोत श्री विश्वात्मा भरत गांधी और उनके समर्थकों ने यह देखा कि उन्होंने अमेठी और रायबरेली में जो अभियान चलाया, उसका लाभ समाजवादी पार्टी को मिल रहा है। क्योंकि जनता के बीच उन्होंने कोई राजनीतिक विकल्प पेश नहीं किया। जबकि संसद में समाजवादी पार्टी के प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव भी वोटरशिप के विरुद्ध साजिश में शामिल थे। इस अनुभव के बाद सब की राय बन गई कि हम लोगों को एक राजनीतिक पार्टी का गठन करना चाहिए। यद्यपि यह काम बहुत मुश्किल था। क्योंकि खरपतियों के इशारे पर नाचने वाली बड़ी राजनीतिक पार्टियों से सामना करना लगभग असंभव था। फिर भी यह तय किया गया यह चुनौती स्वीकार किया जाये। सन 2010 में पार्टी का गठन किया गया, जिसका नाम रखा गया वोटर्स पार्टी. इसी नाम से पार्टी की वेबसाइट, फेसबुक पेंज और यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया गया। यह तय किया गया कि पार्टी का पंजीकरण कुछ दिन तक नहीं कराया जाए। जिससे जन आंदोलन पहले पैदा हो। आंदोलन से निकले हुए लोगों को पार्टी का संस्थापक बनाया जाए। किंतु श्री विश्वात्मा भरत गांधी के साथ काम कर रहे दिल्ली और इटावा के कुछ लोगों ने श्री विश्वात्मा भरत गांधी के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने चुपके-चुपके इसी पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए भारत के चुनाव आयोग में आवेदन प्रस्तुत कर दिया। इस विश्वासघात के खिलाफ श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया। हाई कोर्ट ने सन् 2011 में आदेश दिया कि “हो सकता है कि याचिका करने वाले ही पार्टी के वास्तविक संस्थापक हों। किंतु याचिकाकर्ताओं ने चूंकि पार्टी को पंजीकृत कराने के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा पहले नहीं खटखटाया। इसलिए जिन लोगों ने खटखटाया, उनको पंजीकरण देने से हाईकोर्ट चुनाव आयोग को नहीं रोक सकता”।े।

2009 English

After Amethi and Raebareli, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi and his supporters moved towards the constituency of Shri Mulayam Singh Yadav, the head of Samajwadi Party of who was supporting the then central government from inside. In order to convince Sh. Mulayam Singh Yadav, 43 associates of Sh. Vishwatma Bharta Gandhi started their fast in front of the Lucknow assembly. The protesters demanded the Samajwadi Party chief that the issue of votership is a purely socialist issue. So, Mr. Mulayam Singh Yadav should prepare the Congress party to hold debate on the issue of votership in Parliament or withdraw his support from the Congress government. The Samajwadi Party chief assured for the same and he requested Mr. Vishwatma alias Bharat Gandhi to ask his supporters to end their fast. He verbally promised that “I will have a debate on votership in the forthcoming Parliament session”. Later, shri Mulayam Singh Yadav was unfaithful. Barring a debate, he did not understand the need to communicate again. Thereafter, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi and his supporters decided that the work they have done in Amethi and Raebareli will now do the same in the area of Etawah and Kannauj. After this decision, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi and his supporters went to Kannauj and started village-village padyatras there. Wall paintings in about 1500 villages were done. Shri Gandhi himself addressed 42 public meetings in Kannauj Lok Sabha constituency This changed the minds of the people of the area. The people waited for the election to teach a lesson to Shri Mulayam Singh and his family members, who worked against socialism. The occasion came in 2012 when Mr. Akhilesh Yadav, his son resigned as Member of Parliament after becoming chief minister and his seat became vacant. His wife Dimple Yadav was announced to contest the election in the vacant seat of Kannauj. Mr. Bharat Gandhi’s supporters decided to field his candidate in the seat of Mulayam Singhji’s son. That is what was done. But, later on, a major criminal incident took place under instructions of the then Chief Minister, Shri Akhilesh Yadav himself.

2009 Hindi

सन् 2008 में सांसदों का ऐतिहासिक ध्रुवीकरण देखकर तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रियरंजन प्रियरंजन दासमुंशी ने श्री विश्वात्मा भरत गांधी को बुलाया। शास्त्री भवन में लंबी बातचीत हुई। अंत में वह भी वोटरशिप के समर्थक हो गए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से वोटरशिप के प्रस्ताव पर बहस करने के लिए हम तैयार हैं। आप लोकसभा अध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी को तैयार करिए। श्री गाँधी ने श्री चटर्जी को भी वोटरशिप का प्रस्ताव समझ में आ गया। अब यह तय हो गया कि लोकसभा में एक दिन नियम 193 के तहत बहस आयोजित की जाएगी। संसद भवन के इस फैसले के बाद पहली बार श्री विश्वात्मा भरत गांधी के इस प्रयास को पूरे देश के अखबारों ने हर भाषा में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस खबर से यह समाचार पहली बार पार्टियों के अध्यक्षों तक और देश-विदेश के खरबपतियों और राजनयिकों तक पहुंचा। इस समाचार को पढ़कर एबी मानसिकता वाली क्रूर ताकतें हरकत में आ गयीं। संसद में बहस होने के एक दिन पहले सभी पार्टियों के प्रमुखों ने आपस में बात करके यह तय कर लिया कि बहस रोकने के लिए संसद का आकस्मिक सत्रावसान कर दिया जाए। ऐसा ही हुआ। 8 मई 2008 को संसद का आकस्मिक सत्रावसान कर दिया गया। वास्तविक लोकतंत्र को धरती पर उतारने की कोशिश नाकाम कर दी गई। आर्थिक तंगी में तड़पती हुई जनता को संसद से कुछ राहत मिल सकती है, यह आशा टूट गई। सन् 2008 में संसद भवन में देश के वोटरों के खिलाफ की गई साजिश पर श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने पहली बार अपनी कलम उठाई और छोटी सी पुस्तक लिखी। इस पुस्तक का नाम था ‘‘आर्थिक नरसंहार के खिलाफ महाभारत’’। इस पुस्तक ने जबरदस्त लोकप्रियता पाई। उसकी हजारों प्रतियां देखते ही देखते बिक गई। श्री विश्वात्मा भरत गांधी और उनकी टीम इस नतीजे पर पंहुची कि जनता की आर्थिक दुर्दशा के लिए सांसद और विधायक जिम्मेदार नहीं है। अपितु पार्टियों के अध्यक्ष जिम्मेदार हैं। जो पूरी तरह से देश-विदेश के खरबपतियों के चंगुल में हैं. उनसे चंदा प्राप्त करने के लिए और सत्ता में बने रहने के लिए कठपुतली की तरह नाच रहे हैं। इसे लोकतंत्र नहीं कहा जा सकता। अब यह प्रमाणित हुआ कि यह शासन तंत्र लोकतंत्र नहीं है अपितु कठपुतली तंत्र है। इस नकली लोकतंत्र की पूरी कहानी को जनता के बीच सुनाने का फैसला किया गया। जिन क्षेत्रों से पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव लड़ते थे, उन क्षेत्रों में जाकर संसद में घटी घटना को बताने का फैसला किया गया। अपनी इसी नीति के तहत श्री विश्वात्मा भरत गांधी और उनके समर्थक दिल्ली से अमेठी और रायबरेली चले गए। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सन् 2008 में कार्यालय खोला। वहां लगभग ढाई हज़ार गांवों में पैदल यात्रा करके उनके समर्थकों ने संसद की पूरी कहानी अमेठी और रायबरेली की जनता को बताया। स्थानीय जनता से जबरदस्त समर्थन प्राप्त हुआ। एक अक्टूबर और 14 नवम्बर, 2008 को कर्म सर अमेठी में और रायबरेली में श्री विश्वात्मा भरत गांधी की दो विशाल जनसभाएं संपन्न हुई। यहीं से इन क्षेत्रों में कांग्रेस के पतन की शुरुआत हुई।

2008 English

Seeing the historic polarisation of MPs in 2008, the then Parliamentary Affairs Minister, Shri Priyaranjan Priyaranjan Dasmunsi invited Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi to discuss the matter. A long conversation took place at the Shastri Bhawan. In the end, he also became a supporter of the Votarship right. He said that we are ready to hold a debate on the proposal of the votership on behalf of the Government. He suggested to convince the Speaker of the Lok Sabha, Shri Somnath Chatterjee for holding the debate. Finally, It was  decided that a debate will be held in the Lok Sabha under rule 193 on dated 06.05.2008. For the first time the news Shri Bharat Gandhi’s efforts were prominently published in every language by newspapers across the country. The presidents of ruling political parties came to know first time about the episode which was undergoing on Votership Right amongst parliamentarians. By reading this news, the cruel forces of AB mentality came into action. Consequently, the heads of all parties decided to stop the session of Parliament to avoid debate, on 5th May 2008. The attempt to land the real democracy was foiled. The hope that the people who are in economic distress can get some relief from Parliament is shattered. Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi picked up his pen for the first time and wrote a small book to disclose the high level conspiracy against the voters of the country took place in the Parliament. The book was named “Mahabharata against Economic Genocide”. This book found tremendous popularity. Thousands of copies were sold. Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi and his team came to the conclusion that MPs and MLAs are not responsible for the economic plight of the people. But the heads of the parties are responsible for the  same. Who are fully in the clutches of trillionaires of the country and abroad. It was concluded that the heads of political parties are habitual to dance like a puppet to get donations from them and to remain in power always. Sh. Vishwatma alias Bharat Gandhi opined that it cannot be called a democracy. Now, it has been proved that this governance system is not a democratic system, but a puppet system. Finally it was decided to communicate the entire story of this fake democracy among the general public. It was also decided to go to the areas where the head of the parties fought the elections and introduce the whole episode to public of respective constituencies. Under the same policy, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi and his supporters moved from Delhi to Amethi and Raebareli. The office opened in 2008 on the platform of the Amethi railway station. His supporters walked on foot in about 2500 villages and told the people of Amethi and Raebareli the full story of  Parliament. Sh. Gandhi received tremendous support from the local people. On October 01 and November 14, 2008, two large public meetings of Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi were held at Amethi town and Raebareli Collector’s office. That is why the collapse of the Congress started in these areas.

2008 Hindi

सन् 2008 में सांसदों का ऐतिहासिक ध्रुवीकरण देखकर तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रियरंजन प्रियरंजन दासमुंशी ने श्री विश्वात्मा भरत गांधी को बुलाया। शास्त्री भवन में लंबी बातचीत हुई। अंत में वह भी वोटरशिप के समर्थक हो गए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से वोटरशिप के प्रस्ताव पर बहस करने के लिए हम तैयार हैं। आप लोकसभा अध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी को तैयार करिए। श्री गाँधी ने श्री चटर्जी को भी वोटरशिप का प्रस्ताव समझ में आ गया। अब यह तय हो गया कि लोकसभा में एक दिन नियम 193 के तहत बहस आयोजित की जाएगी। संसद भवन के इस फैसले के बाद पहली बार श्री विश्वात्मा भरत गांधी के इस प्रयास को पूरे देश के अखबारों ने हर भाषा में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस खबर से यह समाचार पहली बार पार्टियों के अध्यक्षों तक और देश-विदेश के खरबपतियों और राजनयिकों तक पहुंचा। इस समाचार को पढ़कर एबी मानसिकता वाली क्रूर ताकतें हरकत में आ गयीं। संसद में बहस होने के एक दिन पहले सभी पार्टियों के प्रमुखों ने आपस में बात करके यह तय कर लिया कि बहस रोकने के लिए संसद का आकस्मिक सत्रावसान कर दिया जाए। ऐसा ही हुआ। 8 मई 2008 को संसद का आकस्मिक सत्रावसान कर दिया गया। वास्तविक लोकतंत्र को धरती पर उतारने की कोशिश नाकाम कर दी गई। आर्थिक तंगी में तड़पती हुई जनता को संसद से कुछ राहत मिल सकती है, यह आशा टूट गई। सन् 2008 में संसद भवन में देश के वोटरों के खिलाफ की गई साजिश पर श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने पहली बार अपनी कलम उठाई और छोटी सी पुस्तक लिखी। इस पुस्तक का नाम था ‘‘आर्थिक नरसंहार के खिलाफ महाभारत’’। इस पुस्तक ने जबरदस्त लोकप्रियता पाई। उसकी हजारों प्रतियां देखते ही देखते बिक गई। श्री विश्वात्मा भरत गांधी और उनकी टीम इस नतीजे पर पंहुची कि जनता की आर्थिक दुर्दशा के लिए सांसद और विधायक जिम्मेदार नहीं है। अपितु पार्टियों के अध्यक्ष जिम्मेदार हैं। जो पूरी तरह से देश-विदेश के खरबपतियों के चंगुल में हैं. उनसे चंदा प्राप्त करने के लिए और सत्ता में बने रहने के लिए कठपुतली की तरह नाच रहे हैं। इसे लोकतंत्र नहीं कहा जा सकता। अब यह प्रमाणित हुआ कि यह शासन तंत्र लोकतंत्र नहीं है अपितु कठपुतली तंत्र है। इस नकली लोकतंत्र की पूरी कहानी को जनता के बीच सुनाने का फैसला किया गया। जिन क्षेत्रों से पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव लड़ते थे, उन क्षेत्रों में जाकर संसद में घटी घटना को बताने का फैसला किया गया। अपनी इसी नीति के तहत श्री विश्वात्मा भरत गांधी और उनके समर्थक दिल्ली से अमेठी और रायबरेली चले गए। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सन् 2008 में कार्यालय खोला। वहां लगभग ढाई हज़ार गांवों में पैदल यात्रा करके उनके समर्थकों ने संसद की पूरी कहानी अमेठी और रायबरेली की जनता को बताया। स्थानीय जनता से जबरदस्त समर्थन प्राप्त हुआ। एक अक्टूबर और 14 नवम्बर, 2008 को कर्म सर अमेठी में और रायबरेली में श्री विश्वात्मा भरत गांधी की दो विशाल जनसभाएं संपन्न हुई। यहीं से इन क्षेत्रों में कांग्रेस के पतन की शुरुआत हुई।

2005-2007 English

In 2005, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi of the party formed a small team in Delhi. The team began to discuss the benefits of political reforms, the right to votership and the practical aspects of implementing these proposals with MPs from door to door. Mr Gandhi requested for submission of his petition before the Petitions Committee of Parliament, firstly in House of the People and later on in the Council of the states. Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi was advised to do so by Dr Subhash Kashyap, former general secretary of the Lok Sabha, a noted constitution expert of India. From 2005 to 2007, more than 300 MPs came in support of Shri Bharat Gandhi’s proposal. The number of MPs was increasing day by day who had given notices under the respective rule of respective house. On the request of Shri Bharat Gandhi, MPs from all parties formed an all-party organisation called “Council of MPs for Votership”. The MPs ‘ organization decided to put pressure on the government to hold debate the proposal of the votarship right. The MPs requested Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi to prepare the MPs to participate in the debate. Shri Bharat Gandhi’s started a series of seminars for MPs. The MPs listened to Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi from 8 pm to 11 pm. During the seminars, the parliamentarians used to argue and study to make real democracy through votership. The series lasted from 2006 to April 2008. Unfortunately, under a high level conspiracy, the session of the parliament was sign die to avoid the debate.

2005-2007 Hindi

सन् 2005 में पार्टी के श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने दिल्ली में अपनी एक छोटी सी टीम बनाई। सांसदों के घर-घर जाकर राजनीती सुधारों और वोटरशिप अधिकार के फायदे और इन प्रस्तावों को लागू करने के व्यावहारिक पहलुओं पर बातचीत शुरू की। श्री गांधी ने इस विषय में संसद की याचिका समिति के समक्ष अपनी याचिका प्रस्तुत करने का निवेदन किया। श्री विश्वात्मा भरत गांधी को ऐसा करने की सलाह भारत के जाने माने संविधान विशेषज्ञ लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉक्टर सुभाष कश्यप ने दिया था। सन् 2005 से लेकर 2007 तक लगभग 300 से ज्यादा सांसद श्री विश्वात्मा भरत गांधी के प्रस्ताव के समर्थन में आ गए। श्री विश्वात्मा भरत गांधी के वोटरशिप के प्रस्ताव को एक याचिका के रूप में संसद में पेश करने का सिलसिला शुरू हो गया। रोजाना समर्थक सांसदों की संख्या बढ़ती जाती थी। नोटिस देने वाले सांसदों की संख्या बढ़ती गई। संसद में आए दिन बहस के दौरान प्रसंगवश वोटरशिप के प्रस्ताव के कुछ हिस्से को सांसदों ने बोलना करना शुरु कर दिया। श्री विश्वात्मा भरत गांधी के निवेदन पर सभी पार्टियों के सांसदों ने मिलकर एक सर्वदलीय संगठन बनाया जिसका नाम रखा गया- “वोटर शिप के लिए सांसद परिषद”। सांसदों के इस संगठन ने तय किया कि वोटरशिप के प्रस्ताव पर बहस कराने के लिए सरकार पर दबाव डाला जाए। सांसदों ने श्री विश्वात्मा भरत गांधी से निवेदन किया कि बहस के लिए सांसदों को तैयार करें। संसद में बहस की तैयारी के लिए सांसदों के साथ श्री विश्वात्मा भरत गांधी की गोष्ठियों की सिलसिला शुरू हो गया। संसद की कार्यवाही के बाद शाम को दर्जनों सांसद श्री विश्वात्मा भरत गांधी के बुलावे पर किसी ने किसी सांसद के निवास पर पहुंचते थे और रात में 8 बजे से लेकर 11 बजे तक वह श्री विश्वात्मा भरत गांधी की बात सुनते थे। गोष्ठियों के दौरान सांसदगण तर्क वितर्क करते थे और वोटरशिप के माध्यम से वास्तविक लोकतंत्र को अमलीजामा पहनाने के लिए अध्ययन करते थे। यह सिलसिला सन 2006 से अप्रैल 2008  तक चला।

2002-2004 English

In 3 years from 2002 to 2004, the party Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi addressed more than 500 public meetings in Meerut and Bihar. In which they got immense public support. It has been proved that the political reforms that he had evolved in solitude, the general public is in favour of these reforms. Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi was addressing a gathering at the town hall of Champaran in Bihar in 2003. After his lecture, a middle-aged farmer wearing a dilapidated hundreds of holes in the Q&A session questioned him. The farmer observed, “In such a big country, if you go and explain to the people, it will take a lot of time. Meanwhile, millions of people will die of poverty. The farmer asked the question, “Why don’t you explain this to the parliamentarians of Delhi”? He further said that if the Members of Parliament understood, it would become a law and if those people protested, the people would understand their role and act accordingly”. Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi liked the suggestions of the farmer of Champaran. He decided to stop the campaign of public meetings and leave Meerut and go to Delhi to convince the parliamentarians. Thus, a campaign to convince MPs began in 2005.

2002-2004 Hindi

सन् 2002 से लेकर सन 2004 तक 3 वर्षों में पार्टी श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने मेरठ व बिहार में 500 से अधिक जनसभाओं को संबोधित किया। जिसमें उनको अपार जनसमर्थन मिला। यह प्रमाणित हो गया जिन राजनीतिक सुधारों की रूपरेखा उन्होंने एकांतवास में तैयार की थी, आम जनता इन सुधारों के पक्ष में है। सन 2003 में बिहार में चंपारण के टाउन हॉल में जब श्री विश्वात्मा भरत गांधी एक सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा के बाद प्रश्नोत्तर सत्र में जीर्ण शीर्ण सैकड़ों सुराखों वाली बनियान पहने अधेड़ उम्र के एक किसान ने उनसे सवाल किया। किसान ने कहा कि ‘‘इतने बड़े देश में अगर आप जगह-जगह जाकर लोगों को समझायेंगे, तो बहुत वक्त लगेगा. इस बीच गरीबी से लाखों लोग मर जायेंगे. उस किसान ने पूछा कि आप यह बात दिल्ली के सांसदों को क्यों नहीं समझाते”? उसने आगे कहा कि अगर संसद सदस्यगण समझ गए तो कानून बन जाएगा और अगर वह लोग विरोध करेंगे तब जनता को अपनी भूमिका समझ में आएगी’’। चंपारण के उस किसान की बात श्री विश्वात्मा भरत गांधी को पसंद आई। उन्होंने जनसभाओं का अभियान बंद करने और मेरठ छोड़कर दिल्ली जाने का फैसला किया। उन्होंने तय किया कि अब वह अपनी बात आम जनता को बताने की बजाय सांसदों को बताएंगे। इस तरह सन् 2005 में शुरू हुआ सांसदों को समझाने का अभियान।।

2001 English

On 20th January in 2001, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi was arrested on the orders of Meerut district magistrate. The only reason was that the spinning mill workers located in Meerut were forced under the voluntary Retirement Scheme to leave the job by taking money from the government. Forced to do so, the labourers were ready to do so. But they were cheated under a high-level conspiracy. The cheque, which was given to them, was written in two or four per cent of the money that was made as per the rules of their voluntary retirement. The then collector Awasthi, the then industry secretary A P Singh and the then local MLA, Agarwal jointly forcibly locked their houses. This misery was reported to Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi by the mill employees. The employees said that they have been passing time sitting outside their homes for the last one week in the cold wave. To protect from cold wave, the huts of the colony are burnt daily night. The power of the colony has been disconnected. The water connection has been discontinued. The collector has forcibly ousted the inhabitants from their houses. He instructed to issue cheques to mill employees of four to six thousand rupees to take the luggage to their home. The bank manager had also been ordered for not paying the money against the cheques. The mill employyees could neither go home nor could he stay in the company premises. Seeing this atrocity, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi said that he was going to his office to talk to the collector on the matter. He advised that two or four mill employees should walk with me. But there were 2500 people who companied with Mr. Gandhi. After a three-hour walk, Sh. Gandhi reached the residence at around 7:00 pm. All the people were disturbed by the cold waves. The watchman of residence of collector was asked to open the gate. He did not open. Some labourers forcefully opened the gate. All the people went inside and waited for the collector. The government employees of camp office of collector reported to the collector that his house had been occupied. His family has left the house and fled. The collector called SSP and ordered Lathicharge. Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi did not even drink water since the morning. He  along with many mill employees suffered serious injuries. He was handcuffed in his hand in a state of unconsciousness. He was taken to the hospital, where he came to consciousness at 1.00 am at the night. He was sent to jail in the morning by local court. 

2001 Hindi

सन् 2000 में भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने संविधान में कमियों की जांच पड़ताल करने के लिए एक आयोग बनाया। इस आयोग के अध्यक्ष थे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एम. वेंकटचलैया। उस आयोग के द्वारा देश के संविधान में मूल ढांचे में कोई छेड़छाड़ न हो सके और उत्थान की बजाय पतन की ओर देश को न ले जाया जा सके, इसके लिए श्री विश्वात्मा भरत गांधी के नेतृत्व में संविधान समीक्षा के लिये एक निजी कमेटी बनाई गई। संविधान संशोधन का एक मसौदा तैयार किया गया। इस मसौदे पर आम जनता की राय जानने के लिए श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने मेरठ जनपद के लगभग 150 गांवों की पैदल यात्रा की। 15 अगस्त 2000 को लगभग ढाई सौ लोग अनेक गांवों से मेरठ कलेक्ट्रेट पर संविधान संशोधन के मसौदे का समर्थन करने के लिए जमा हुए। भारत के संविधान संशोधन के मसौदे पर श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह से चर्चा की। श्री वी. पी. सिंह जी ने इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री श्री इंद्रकुमार गुजराल से चर्चा किया। श्री बी. पी. सिंह ने उनसे निवेदन किया कि भरत गांधी को लेकर वह तत्कालीन राष्ट्रपति श्री के. आर. नारायणन के पास जाएं और पूरे मामले से राष्ट्रपति को परिचित कराएं। ऐसा ही हुआ। राष्ट्रपति ने श्री विश्वात्मा भरत गांधी के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि इस संविधान के संशोधन के प्रस्ताव पर उनके कार्यालय को सीमित अधिकार हैं। लेकिन जो कुछ भी संभव होगा, वह अवश्य करेंगे।ा।

2000 English

In 2000, Indian Prime Minister Atal Bihari Vajpayee set up a commission to look into the shortcomings in the Constitution of India. The Chairperson of the Commission was former Supreme Court judge M Venkatachaliah. A private committee was formed to review the Constitution under the leadership of Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi to avoid any tampering of the basic structure in the Constitution of the country by that Commission and not to take the country towards collapse instead of upliftment. A draft of Constitution amendment was prepared by Mr. Bharat Gandhi. To know the views of the general public on this draft, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi travelled by foot to about 150 villages in Meerut district. On August 15, 2000, about 250 people gathered from several villages to support the draft Constitution amendment on Meerut Collectorate. Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi discusses the draft Constitution Amendment of India with former Prime Minister Shri Vishwanath Pratap Singh. The former PM discussed the matter with former Prime Minister Shri Indrakumar Gujral. Shri V.P. Singh requested him to take Mr. Vishwatma alias Bharat Gandhi to the then President of India, Shri K.R. Narayanan, to introduce him with the entire issue of draft of constitutional amendment.  The President appreciated the efforts of Shri Bharat Gandhi. He said his office has limited powers over the proposal to amend the Constitution. But whatever is possible, he will do for the same.

2000 Hindi

सन् 2000 में भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने संविधान में कमियों की जांच पड़ताल करने के लिए एक आयोग बनाया। इस आयोग के अध्यक्ष थे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एम. वेंकटचलैया। उस आयोग के द्वारा देश के संविधान में मूल ढांचे में कोई छेड़छाड़ न हो सके और उत्थान की बजाय पतन की ओर देश को न ले जाया जा सके, इसके लिए श्री विश्वात्मा भरत गांधी के नेतृत्व में संविधान समीक्षा के लिये एक निजी कमेटी बनाई गई। संविधान संशोधन का एक मसौदा तैयार किया गया। इस मसौदे पर आम जनता की राय जानने के लिए श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने मेरठ जनपद के लगभग 150 गांवों की पैदल यात्रा की। 15 अगस्त 2000 को लगभग ढाई सौ लोग अनेक गांवों से मेरठ कलेक्ट्रेट पर संविधान संशोधन के मसौदे का समर्थन करने के लिए जमा हुए। भारत के संविधान संशोधन के मसौदे पर श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह से चर्चा की। श्री वी. पी. सिंह जी ने इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री श्री इंद्रकुमार गुजराल से चर्चा किया। श्री बी. पी. सिंह ने उनसे निवेदन किया कि भरत गांधी को लेकर वह तत्कालीन राष्ट्रपति श्री के. आर. नारायणन के पास जाएं और पूरे मामले से राष्ट्रपति को परिचित कराएं। ऐसा ही हुआ। राष्ट्रपति ने श्री विश्वात्मा भरत गांधी के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि इस संविधान के संशोधन के प्रस्ताव पर उनके कार्यालय को सीमित अधिकार हैं। लेकिन जो कुछ भी संभव होगा, वह अवश्य करेंगे।ा।

1999 English

In 1999, a meeting of about 15 local social activists was held at the residence of Shri Krishna Kumar Khanna, an eminent Gandhian leader and industrialist in Meerut, on the call of Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi to empower the voters. An organization was formed in this meeting. The organization was named as the Federation for Economic Freedom Movement, in short FEFM. About one year ago, due to a 14-day fast, many social activists of Meerut came in contact with Shri Bharat Gandhi. The solitude of Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi was over due to the incident of the fast. Many of them were on the side that Mr. Gandhi should give time to propagate in general public what he has written instead of writing confidentially. The organization FEFM continued to grow. The local media ignored the first sometimes. But, later on, the local media also started giving news of the organisation. Later, in 2005, a campaign for a Votership amongst the Members of Parliament was launched on behalf of the same organization.

1999 Hindi

सन् 1997 में वोटरशिप अधिकार की खोज होने के बाद श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने मेरठ के एक गांव- “डिग्गी” में 8 महीने तक रोजाना सर्वेक्षण किया। गांव के परिवारों में एक-एक सदस्य के सामने वोटर पेंशन का विचार रखा और उनकी प्रतिक्रिया मांगा। यह आश्चर्यजनक था कि जो प्रतिक्रियाएं उस एक गांव के लोगों की थी, वही प्रतिक्रियाएं बाद में संसद सदस्यों की देखने को मिली। इसी बीच एक जुलाई 1998 को मेरठ में गरीबी के कारण एक किसान परिवार के मुखिया ने अपने दोनों बच्चों को जहर दे दिया, अपनी पत्नी को जहर दे दिया और खुद भी जहर खा कर मर गया. 8 साल की बच्ची को डॉक्टरों ने हॉस्पिटल में बचा लिया। यह खबर अखबारों में प्रमुखता से छपी। खबर पढ़कर श्री विश्वात्मा भरत गांधी को ऐसा लगा कि जैसे उस गरीब परिवार की मौत के लिए जिम्मेदार वह स्वयं है। उनका निष्कर्ष था कि वोटर पेंशन का अधिकार मिल चुका होता तो यह परिवार गरीबी से न मरता। सुबह समाचार पढ़ने के बाद दिन भर उनको भूख नहीं लगी। अगले दिन भी भोजन नहीं किया। तीसरे दिन भी भूखे रहे। चौथे दिन भी भोजन करने  से मना कर दिया। पांचवें दिन मामला गंभीर हो गया। उनकी जान पहचान के लोगों ने बहुत पूछताछ की। तब उन्होंने कारण बताया। वह राजनीतिक लोग थे। इसलिए उन्होंने इसको अनशन माना। उन लोगों ने स्थानीय जिलाधिकारी को इसकी खबर करते हुये बता दिया कि श्री विश्वात्मा भरत गांधी चाहते हैं कि मां-बाप के मर जाने के बाद राष्ट्रपिता की ओर से जीवित बच गई बालिका को उसके खाते में देश की औसत आय की आधी रकम रू. 1750 प्रति माह (सन 1998 की कीमतों पर) दिया जाये। उनके जान पहचान के लोगों ने श्री विश्वात्मा भरत गांधी को एकांतवास से ले जाकर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष बैठा दिया। इस प्रकार श्री विश्वात्मा भरत गांधी का व्यक्तिगत प्रायश्चित एक राजनीतिक अनशन में बदल गया। जब कलेक्टर को बात पता चली तो उसने क्रोध में आकर कहा कि “हम कुछ नहीं करेंगे। मरना हो तो मर जाओ”। इसके बाद छठवां दिन बीता। सातवां दिन, आठवां दिन और नौवां दिन बीता। दसवें दिन सरकारी डॉक्टरों की टीम ने रिपोर्ट लगा दिया कि अनशनकारी कभी भी मर सकता है। इसके बाद कलेक्टर के कहने पर रात में 11 बजे श्री विश्वात्मा भरत गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और हॉस्पिटल ले जाकर जबरदस्ती खाना खिलाने के लिये व ग्लूकोज लगाने की  कोशिश की। श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने पुलिस की एक न सुनी। हारकर पुलिस वालों ने रात में 1 बजे अनशनकारी को सिविल लाइंस थाने ले गये। वहां लाठियों से पीटने और बिजली का करंट लगाकर खाना खिलाने का आदेश मिला। किंतु श्री विश्वात्मा भरत गांधी से बात करके थाना अध्यक्ष की राय बदल गई। उसने श्री गांधी को यातनाएं न देने का फैसला किया और अपने ऊपर के अधिकारियों को बता दिया कि हम अपनी नौकरी से इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन इस आदमी को यातनाएं नहीं नहीं दे सकते। पुलिस श्री विश्वात्मा भरत गांधी को रात 2 बजे कचहरी ने उसी जगह छोड़ दिया, जहां से उठाया था। अनशन का 11वां दिन बीता। बारवां दिन बीता। तब जाकर अखबारों ने इस खबर को छापा। क्योंकि इस खबर को देने के लिए कलेक्टर ने अखबार वालों को रोक रखा था। खबर पढ़ने के बाद वहां के स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे। तत्कालीन को केंद्र सरकार के कृषि मंत्री श्री सोमनाथ शास्त्री के माध्यम से प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई तक यह मामला पहुंचाया गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एक लाख रूपये का चेक उस लड़की के नाम से मंजूर किया, जो लड़की आत्महत्या कर गए परिवार में जीवित बच गई थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री ने अनशनकारी भरत गांधी को संदेश भेजते हुये कहा कि वह लड़की के लिए राष्ट्रपिता की ओर से 1750 रूपया हर महीना जीवन-यापन भत्ता मांग रहे हैं। एक लाख रुपया बैंक में जमा होगा तो 18 प्रतिशत ब्याज की दर से 18 सौ रुपए हर महीने लड़की को मिलेगा। तत्कालीन प्रधानमंत्री ने श्री विश्वात्मा भरत गांधी से निवेदन किया कि उनकी मांग मान ली गई है, इसलिये वह अनशन समाप्त कर दें। मेरठ के गणमान्य लोगों खासकर सर्वोदय नेता कृष्ण कुमार खन्ना के आग्रह पर श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने 14 वें दिन अनशन समाप्त किया। अब उनके सामने केवल एक लड़की को ही नहीं, हर वोटर को वोटरशिप अधिकार दिलाने की चुनौती थी।

1998 English

After the discovery of the Votership Right in 1997, the mentor of VPI, Shri Bharat Gandhi, conducted a daily survey for 8 months in a village in Meerut- namely”Diggi”. The idea of "voter pension" before the villagers was placed and sought their response. It was surprising that the responses that were seen by the people of that one village were later seen by the Members of Parliament. Meanwhile, on July 1, 1998, the head of a farmer’s family poisoned both his children due to severe poverty in Meerut, poisoning his wife and eating himself poisoned and died. The 8-year-old girl was rescued by doctors in the Meerut Medical College. This news appeared prominently in newspapers. Reading the news, the party’s inspiration, Shri Bharat Gandhi, felt as if he was responsible for the death of that poor family. He was concluded that if the right to voter pension had been received, the family would not have died of poverty. After reading the news in the morning, he was not hungry all day long. The next day also he did not eat while day. The third day also starved. The fourth day also he refused to eat anything. On the fifth day, the matter became serious. The people of his surroundings were very much interrogated. Then he explained the reason. They were a political people, associated with small political party. So, they considered it as a political fast. They told the local district magistrate that Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi wanted the girl child who survived to be treated as the daughter of the father of the nation after the death of the parents. They also informed the DM that the girl is entitled to get at least half of the average income of the country in her account on regular basis which comes rs. 1750 per month (at the prices of 1998). The said people of his surroundings took Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi from the solitude and sat before the collector’s office. Thus, the personal atonement of Shri Bharat Gandhi, the inspiration of the party, turned into a political fast. When the collector knew the matter, he came into anger and said, “We will not do anything.” If he has to die, let him die”. Then the sixth day elapsed. The seventh day, the eighth day and the ninth day elapsed in similar manner. On the tenth day, the team of government doctors reported that the person on fast from last 10 days would die anytime. Then, at the behest of the collector, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi was arrested by the police at 11 pm in the mid-night and tried to take the hospital and forcefully feed the food and tried to infuse glucose. Mr. Gandhi did not listen to the police. The policemen took the person on fast to the Civil Lines police station at 1.00 am in the mid-night. There was an order to beat the lathis and feed the food with the help of an electric current. But after talking to Mr. Gandhi, the opinion of the in charge of police station changed. He decided not to torture Mr. Gandhi and told his senior officers that we could resign from our job but could not torture this man. The police left Mr. Gandhi back at 2 am in the night from where he was arrested. The 11th day of fasting elapsed. The 12th day also elapsed. The newspapers then published the news, because the collector had stopped the newspersons to give this news. After reading the news, local MLAs rushed to the spot. The matter was taken up to Prime Minister Atal Bihari Vajpayee through the then Agriculture Minister of the central government, Shri Somnath Shastri. The then Prime Minister, Shri Atal Bihari Vajpayee, sanctioned a cheque of one lakh rupees in the name of the girl who survived the family who committed suicide. While sending a message Mr. Bharat Gandhi, said to PM that he is seeking a lifelong allowance of Rs. 1750 per month on behalf of the father of the nation for the girl. One lakh rupees will be deposited in the bank and the girl will get Rs. 18, 000 per month at the then rate of 18% interest. Through the said union minister, the then Prime Minister requested Mr. Gandhi that his demand has been accepted, so he should end his fast. On the insistence of the dignitaries of Meerut, especially Sarvodaya leader Krishna Kumar Khanna, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi ended his fast on the 14th day. Now, they had the challenge of giving the Votership Rights to every voter, not just a girl.

1998 Hindi

सन् 1997 में वोटरशिप अधिकार की खोज होने के बाद श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने मेरठ के एक गांव- “डिग्गी” में 8 महीने तक रोजाना सर्वेक्षण किया। गांव के परिवारों में एक-एक सदस्य के सामने वोटर पेंशन का विचार रखा और उनकी प्रतिक्रिया मांगा। यह आश्चर्यजनक था कि जो प्रतिक्रियाएं उस एक गांव के लोगों की थी, वही प्रतिक्रियाएं बाद में संसद सदस्यों की देखने को मिली। इसी बीच एक जुलाई 1998 को मेरठ में गरीबी के कारण एक किसान परिवार के मुखिया ने अपने दोनों बच्चों को जहर दे दिया, अपनी पत्नी को जहर दे दिया और खुद भी जहर खा कर मर गया. 8 साल की बच्ची को डॉक्टरों ने हॉस्पिटल में बचा लिया। यह खबर अखबारों में प्रमुखता से छपी। खबर पढ़कर श्री विश्वात्मा भरत गांधी को ऐसा लगा कि जैसे उस गरीब परिवार की मौत के लिए जिम्मेदार वह स्वयं है। उनका निष्कर्ष था कि वोटर पेंशन का अधिकार मिल चुका होता तो यह परिवार गरीबी से न मरता। सुबह समाचार पढ़ने के बाद दिन भर उनको भूख नहीं लगी। अगले दिन भी भोजन नहीं किया। तीसरे दिन भी भूखे रहे। चौथे दिन भी भोजन करने  से मना कर दिया। पांचवें दिन मामला गंभीर हो गया। उनकी जान पहचान के लोगों ने बहुत पूछताछ की। तब उन्होंने कारण बताया। वह राजनीतिक लोग थे। इसलिए उन्होंने इसको अनशन माना। उन लोगों ने स्थानीय जिलाधिकारी को इसकी खबर करते हुये बता दिया कि श्री विश्वात्मा भरत गांधी चाहते हैं कि मां-बाप के मर जाने के बाद राष्ट्रपिता की ओर से जीवित बच गई बालिका को उसके खाते में देश की औसत आय की आधी रकम रू. 1750 प्रति माह (सन 1998 की कीमतों पर) दिया जाये। उनके जान पहचान के लोगों ने श्री विश्वात्मा भरत गांधी को एकांतवास से ले जाकर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष बैठा दिया। इस प्रकार श्री विश्वात्मा भरत गांधी का व्यक्तिगत प्रायश्चित एक राजनीतिक अनशन में बदल गया। जब कलेक्टर को बात पता चली तो उसने क्रोध में आकर कहा कि “हम कुछ नहीं करेंगे। मरना हो तो मर जाओ”। इसके बाद छठवां दिन बीता। सातवां दिन, आठवां दिन और नौवां दिन बीता। दसवें दिन सरकारी डॉक्टरों की टीम ने रिपोर्ट लगा दिया कि अनशनकारी कभी भी मर सकता है। इसके बाद कलेक्टर के कहने पर रात में 11 बजे श्री विश्वात्मा भरत गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और हॉस्पिटल ले जाकर जबरदस्ती खाना खिलाने के लिये व ग्लूकोज लगाने की  कोशिश की। श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने पुलिस की एक न सुनी। हारकर पुलिस वालों ने रात में 1 बजे अनशनकारी को सिविल लाइंस थाने ले गये। वहां लाठियों से पीटने और बिजली का करंट लगाकर खाना खिलाने का आदेश मिला। किंतु श्री विश्वात्मा भरत गांधी से बात करके थाना अध्यक्ष की राय बदल गई। उसने श्री गांधी को यातनाएं न देने का फैसला किया और अपने ऊपर के अधिकारियों को बता दिया कि हम अपनी नौकरी से इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन इस आदमी को यातनाएं नहीं नहीं दे सकते। पुलिस श्री विश्वात्मा भरत गांधी को रात 2 बजे कचहरी ने उसी जगह छोड़ दिया, जहां से उठाया था। अनशन का 11वां दिन बीता। बारवां दिन बीता। तब जाकर अखबारों ने इस खबर को छापा। क्योंकि इस खबर को देने के लिए कलेक्टर ने अखबार वालों को रोक रखा था। खबर पढ़ने के बाद वहां के स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे। तत्कालीन को केंद्र सरकार के कृषि मंत्री श्री सोमनाथ शास्त्री के माध्यम से प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई तक यह मामला पहुंचाया गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एक लाख रूपये का चेक उस लड़की के नाम से मंजूर किया, जो लड़की आत्महत्या कर गए परिवार में जीवित बच गई थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री ने अनशनकारी भरत गांधी को संदेश भेजते हुये कहा कि वह लड़की के लिए राष्ट्रपिता की ओर से 1750 रूपया हर महीना जीवन-यापन भत्ता मांग रहे हैं। एक लाख रुपया बैंक में जमा होगा तो 18 प्रतिशत ब्याज की दर से 18 सौ रुपए हर महीने लड़की को मिलेगा। तत्कालीन प्रधानमंत्री ने श्री विश्वात्मा भरत गांधी से निवेदन किया कि उनकी मांग मान ली गई है, इसलिये वह अनशन समाप्त कर दें। मेरठ के गणमान्य लोगों खासकर सर्वोदय नेता कृष्ण कुमार खन्ना के आग्रह पर श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने 14 वें दिन अनशन समाप्त किया। अब उनके सामने केवल एक लड़की को ही नहीं, हर वोटर को वोटरशिप अधिकार दिलाने की चुनौती थी।

1997 English

Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi read in an article in a newspaper that there are a lot of people seeking “white collar job” in the country. But men are not getting ready for hard work available in the private sector in the country. When Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi read it in the newspaper, he felt as if he had got the answer to his many-year-old question. He felt that if he went to the labour market for earnings, he might not hide anyone’s bread and butter. In the summer of 1997, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi started going to the labour market in the morning to wage wages. He was hopeful that he would be able to create a source of income for themselves by protecting his resolve. After nearly three and a half months in the labour market, he found that the situation is very critical. In search of work, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi was used to reach the labour market at 6 o’clock in the morning, he went back to his room at 11 AM. He did not get work even in the labour market also. After 3 months, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi wanted to know the income of the labourers who visit the market. Then he came to know that most of the labourers could not get work and went back to their homes at 11 o’clock. Then, like lightning suddenly in his minds, it was flashed that the machines had snatched the jobs of the people. The wages earned by the machines are going to the owners of the machine and it’s manufacturers. It was flashed in his mind that if the earnings hard work and wages of the machine are calculated and distributed to the labourers, the problem of unemployment will be eliminated. This earning to be distributed was later called “voter pension” for strategic reasons, and in 2004 it was called “votership" in English and "Matakartavritti in Hindi.

1997 Hindi

श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने किसी अखबार में छपे लेख में पढ़ा कि देश में “ह्वाइट कालर जाब” यानी सरकारी नौकरी की मांग करने वाले लोग बहुत हैं। लेकिन देश में प्राइवेट सेक्टर में काम करने के लिए आदमी नहीं मिल रहे हैं। श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने जब अखबार में यह बात पढ़ ,तो उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्हें उनके कई साल पुराने प्रश्न का उत्तर मिल गया हो। उन्हें लगा कि मजदूर बाजार में जाकर अगर वह मजदूरी का काम करते हैं तो शायद किसी की रोजी रोटी नहीं छिनेगी। 1997 के गर्मी के दिनों में मजदूरी करने के लिए श्री विश्वात्मा भरत गांधी सुबह-सुबह मजदूर बाजार जाने लगे।उन्हें यह उम्मीद जगी कि अपना संकल्प की सुरक्षा करते हुए अपने लिए आय का जरिया पैदा कर सकेंगे। मजदूर बाजार में लगभग साढ़े तीन महीने जाने के बाद पता चला कि वहां स्थिति बहुत विकराल है। काम की तलाश में श्री विश्वात्मा भरत गांधी मजदूर बाजार में सुबह 6 बजे पहुंच जाते थे। 11 बजे अपने घर पर वापस चले जाते थे। उन्हें मजदूर बाजार में भी काम नहीं मिलता था। श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने 3 महीने बाद वहां आने वाले मजदूरों से उनकी आमदनी जानना चाहा। तब यह पता चला कि अधिकांश मजदूर काम नहीं पाते और 11 बजे वापस अपने घरों पर चले जाते हैं। तब उनके दिमाग में अचानक बिजली की तरह यह बात कौंध गई कि मशीनों ने लोगों के रोजगार छीन लिया हैं। मशीनों की मजदूरी मशीन मालिकों के पास और मशीन की फैक्ट्री मालिकों के पास जा रही है। अगर मशीन की मेहनत और मजदूरी की गणना कर ली जाए और उसे मजदूरों में बांट दिया जाए तो बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसी को बाद में रणनीतिक कारणों से “वोटर पेंशन” कहा गया और 2004 में इसी को “मतकर्ताव्रित्ति” या “वोटरशिप” कहा गया।

1996 English

Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi reached Meerut in 1996. The challenge before him was how to get cooperation of assemblies and the Parliament of India regarding his proposals of educational reforms? He calculated that the obtaining consent of parliament is a herculean job. First challenge before him was, how the consent of the people around him may be taken? The people in the vicinity do not allow the people to agree. Therefore, unless the natural cause of opinion differences and the biological reason are known, everybody cannot be convinced. In the face of this challenge, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi began to go to cremation centre. There was a crowd but there was no danger of solitary fractures. His quest was to find out he answers of the questions like- what is the real reason for the opinion differences? what is the natural reason for the differences? what is the biological cause of differences? Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi wandered for a long time in the search of such questions. He met a lot of people. But there was no satisfactory response observed. During the preparation of the IAS, he had read a lot of subjects. He did not get the answer anywhere. He was used to read newspapers seriously. There also, the answer was nowhere. He approached several professors of several universities. But there was no satisfactory answer to these questions. He also met people who have mastered the field of religion and spirituality. But there also, it was not answered. By losing tired, he began to feel that his quest might not be fulfilled. He realized that he  have to dissolve their resolutions for survival. He stopped seeking economic support from the family. He was undergoing severe suffocation of economic hardship. Even he failed to pay the rent of a small room for several months. So he had to leave the small room and go to their younger brother’s hostel. But later on, Meerut migration proved to be very useful for the world. However, it was like a frightening dream for shri Bharat Gandhi, the founder of the party himself. He had never seen the pain of economic hardship that he had to undergo in life. His resolve was that he would not be able to take away someone’s bread and make him a source of income. At one point of time, they avoided breaking their resolve. In those days when he used to go to the crematorium during the day, he began to dream at night. In that dream, they began to understand the questions of their day. He used to get up at 2 or 3 o’clock. He used to make some graphics on the answer to that question. He was used to make graphics and fall asleep again. He thought that he would wake up in the morning and explain the graphics made in past night. The process lasted till 1998. He got a lot of enlightenment through dreams. Which he continued to script. The script covered so many pages that it became difficult to get published looking the then size of his purchasing power. He typed several thousand pages from a computer typist. In the hope that the someone will definitely come forward to pay the cost of typing. One day, the typist was agitated and deleted the entire matter from his computer, the matter which he had typed in  about one and a half years. The said content is still present in the manuscripts. What Mr. Vishwatma alias Bharat Gandhi knew in the dream, that became the basis of his future thinking and writing. Only on the basis of this very knowledge later prepared a proposal for reforms in traditional political, scientific, religious and cultural thoughts. The source of all of them is the same knowledge that he later gave a word- zeropath. On the knowledge of Zeropath, a book of Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi was created, which was named “Janopanisad”. The book and its philosophy went ahead an became the principle of the Voters Party International in 2012.

1996 Hindi

सन 1996 में श्री विश्वात्मा भरत गांधी मेरठ पहुंचे। उनके सामने यह चुनौती थी कि विधानसभाओं और भारत की संसद को सहमत कैसे किया जाए? लेकिन इसके पहले चुनौती यह थी कि संसद तो बड़ी चीज है अपने आसपास के लोगों को सहमत कैसे किया जाए? तरह-तरह के मतभेद आसपास के लोगों को ही सहमत नहीं होने देते। इसलिए जब तक मतभेदों का प्राकृतिक कारण और जीव वैज्ञानिक कारण पता न चल जाए तब तक सब को समझाया नहीं जा सकता। इस चुनौती से जूझते हुए श्री विश्वात्मा भरत गांधी शमशान जाने लगे। वहां भीड़ होती थी किन्तु एकांत भंग होने का खतरा नहीं था। मतभेदों का वास्तविक कारण क्या है? मतभेदों की प्राकृतिक वजह क्या है? मतभेदों का जीव वैज्ञानिक कारण क्या है? इस तलाश में लंबे समय तक श्री विश्वात्मा भरत गांधी भटकते रहे। बहुत लोगों से मुलाकातें किया। लेकिन कहीं संतोषजनक जवाब नहीं मिला। आईएएस की तैयारी के दौरान उन्होंने बहुत सारे विषयों को शौकवश पढ़ा था। उनमें भी कहीं जवाब नहीं मिला। अखबारों को गंभीरता से पढ़ने की आदत थी। वहां भी जवाब कहीं नहीं मिला। विश्वविद्यालयों के कई प्रोफेसरों के संपर्क किया। लेकिन इस प्रश्न का संतोषजनक जवाब कहीं नहीं मिला। धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में महारत हासिल किए हुए लोगों से भी मुलाकात किया। किंतु वहां भी इसका जवाब नहीं मिला। थक हार कर उन्हें एक समय ऐसा लगने लगा कि शायद उनका उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता। उन्हें अपने संकल्पों को भंग करना पड़ेगा। परिवार से आर्थिक सहयोग मांगना उन्होंने बंद कर दिया था। आर्थिक तंगी के गंभीर घुटन से गुजर रहे थे। यहां तक कि एक छोटे से रूम का कई महीनों तक किराया नहीं दे पाए। इसलिए उन्हें वह छोटा सा रुम भी छोड़ कर अपने छोटे भाई के हॉस्टल में जाकर रहना पड़ा। किंतु बाद में मेरठ प्रवास संसार के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ। हालांकि स्वयं पार्टी के संस्थापक श्री विश्वात्मा भरत गांधी के लिए वह एक भयावह स्वप्न जैसा था। आर्थिक तंगी के जिस दारुण पीड़ा से उन्हें गुजरना पड़ा, ऐसा उन्होंने जीवन में कभी नहीं देखा था। उनका संकल्प था कि वह किसी की रोजी रोटी छीन कर अपना रोजगार नहीं करेंगे और अपने लिए आय का जरिया नहीं बनाएंगे। एक वक्त ऐसा भी आया जब उनका यह संकल्प टूटते टूटते बचा। उन दिनों जब वह श्मशान पर दिन में जाया करते थे। रात में उन्हें सपने आने लगे। उस सपने में ही उन्हें अपने दिन भर के प्रश्नों की गुत्थियां समझ में आने लगीं। वह 2 या 3 बजे रात उठ जाया करते थे। सपने से जगकर उस प्रश्न के उत्तर पर कुछ रेखा चित्र बना देते थे। रेखा चित्र बना कर सो जाते थे। यह सोचते थे कि सुबह उठकर रेखा चित्रों की व्याख्या करेंगे। यह प्रक्रिया सन् 1998 तक चली। सपनों के माध्यम से एक बहुत ज्ञानपुंज उन्हें मिला। जिसे वह लगातार लिपि बद्ध करते गए। वह कितने पृष्ठों में समा गया कि उसको छपवाना मुश्किल हो गया। उन्होंने कई हजार पृष्ठ एक कंप्यूटर टाइपिस्ट से टाइप करवाया। इस उम्मीद में कि उसके टाइप का खर्च कोई मिलेगा और भुगतान कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका 1 दिन टाइपिस्ट ने क्रूद्ध होकर लगभग डेढ़ साल में टाइप किया गया सारा मैटर अपने कंप्यूटर से डिलीट कर दिया पांडुलिपि सुरक्षित है। श्री विश्वात्मा भरत गांधी को स्वप्न में जो बातें पता चलीं। वह उनके भविष्य के चिंतन का आधार बनीं। बाद में उन्होंने जितने भी राजनीतिक व वैज्ञानिक, धार्मिक और सांस्कृतिक सुधारों संबंधी प्रस्ताव तैयार किया। उन सब का स्रोत वही ज्ञान है, जिसको बाद में उन्होंने एक शब्द दिया- जीरोपैथ। जीरोपैथ के ज्ञान पर ही श्री विश्वात्मा भरत गांधी की एक पुस्तक पैदा हुई जिसका नाम रखा गया- “जनोपनिषद”। पुस्तक और उसका दर्शन आगे चल कर सन् 2012 में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल का सिद्धांत बना।

1995 English

Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi hands were very small in those days. It was not possible for them to get clearance from Parliament and from the assemblies on educational reforms. Now, Vishwatma alias Bharat Gandhi had two avenues. One way was to sanction funds from the government in the name of their reputed NGOs and arrange for their bread and butter. The other way was not to give up the courage and to find a way out so that the approval of parliamentary and assemblies could be granted. Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi chose another route. As a result, they understood that only improving education is not enough to convince Parliament and the assemblies, the sufferings of the common people also have to be understood. He concluded that there should be a way in which the common people big political parties of the country should also like their words. The disputed international treaty named GATT, which founded the World Trade Organization, was ratified in 1994, last year. Despite the ongoing protests since 1991, the Treaty was also signed by the Government of India on 15th April 1994. Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi concluded that this international treaty has almost eliminated the government’s rights to govern companies. He concluded that the economy has now become global due to this treaty and the polity is remaining within the borders of the countries. Because of this, the society has reached a chaotic situation. Mr. Vishwatma alias Bharat Gandhi’s conclusion at that time was that now such a world political system needs to be established, which can govern and regulate the multi-national companies and world economy. This work was not possible without the approval of the Parliament of India and the governments of other countries. Because of the above findings, Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi felt that he needed solitude to think and write the cause and redressal of the sufferings of the general public. In search of solitude, he left his popular Karmbhoomi Allahabad (Prayagraj) and went to Meerut in 1996, where his younger brother had gone for the MBBS course.

1995 Hindi

श्री विश्वात्मा भरत गांधी के हाथ उन दिनों बहुत छोटे थे। शैक्षिक सुधारों के बारे में संसद से और विधानसभाओं से मंजूरी प्राप्त कर पाना उनके लिए संभव नहीं था। अब श्री विश्वात्मा के सामने दो रास्ते थे। एक रास्ता यह था कि अपने नामी-गिरामी एनजीओ के नाम से सरकार से फंड मंजूर करवाएं और अपनी रोजी रोटी का इंतजाम करें। दूसरा रास्ता यह था कि वह हिम्मत न हारें और कोई ऐसा रास्ता निकालें जिससे संसदीय मंजूरी मिल सके और विधानसभाओं की मंजूरी मिल सके। श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने दूसरा रास्ता चुना। परिणाम स्वरुप उनको यह बात समझ में आई कि संसद और विधानसभाओं को समझाने के लिए केवल शिक्षा में सुधार पर्याप्त नहीं है, आम जनता का दुख दर्द भी समझना होगा। उनका निष्कर्ष था कि कोई ऐसा रास्ता निकालना चाहिए जिससे देश की आम जनता भी उनकी बातों को पसंद करें और उनकी बातें बड़े राजनीतिक दल मानना शुरू कर दें। विश्व व्यापार संगठन की स्थापना करने वाले (GATT) की विवादित अंतरराष्ट्रीय संधि गत वर्ष 1994 में संपन्न हुई थी। सन 1991 से लगातार चल रहे विरोध के बावजूद भी इस संधि पर भारत सरकार ने 15 अप्रैल 1994 को भी हस्ताक्षर कर दिए थे। श्री विश्वात्मा भरत गांधी का निष्कर्ष था कि इस अंतर्राष्ट्रीय संधि ने कंपनियों पर शासन करने के सरकार के अधिकारों को लगभग समाप्त कर दिया है। उनका निष्कर्ष था कि अब अर्थव्यवस्था विश्वव्यापी हो चुकी है और राजव्यवस्था देशों की सीमाओं के अंदर कैद है। इसकी वजह से समाज अराजक स्थिति में पहुंच चुका है। श्री विश्वात्मा का उस समय निष्कर्ष था कि  अब एक ऐसी विश्वराज व्यवस्था कायम किया जाना जरूरी है, जो विश्व अर्थव्यवस्था का संचालन और विनियमन कर सकें। भारत के संसद और अन्य देशों की सरकारों की मंजूरी के बिना यह काम संभव नहीं था। उक्त निष्कर्षों के कारण श्री विश्वात्मा भरत गांधी ने महसूस किया कि आम जनता के तकलीफों का कारण और उसका निवारण सोचने और लिखने के लिए उनको एकांत चाहिए। एकांत की तलाश में उन्होंने अपनी लोकप्रिय कर्मभूमि इलाहाबाद (प्रयागराज) को छोड़कर 1996 में मेरठ चले गए, जहां उनका छोटा भाई उन दिनों एमबीबीएस का कोर्स करने चला गया था।

1994 English

In February 1994, Mr. Vishwatma the student of Allahabad University, was 25 years old. Those days the agitation was going on for the last two years against reservation in government jobs for OBCs. The agitation was seen by this student with his own eyes. Because of this agitation, the roommates related to general category, boycotted the student, because the student belonged to the backward class. Leaving his belongings in the room, both the room partners of upper class took a separate room in the absence of the student Mr. Vishwatma. Seeing the misbehave by the room partners, a revolt inculcated against casteism in the mind of this student Mr. Vishwatma. In the mood for this rebellion, the Mr. Vishwatma Bharat Gandhi decided to change his name from Bharat Ram Yadav to “Bharat Gandhi” on his 25th birthday anniversary, on 12 February, 1994. By changing his name, this student decided to live life with national identity rather than ethnic and caste identity. His conclusion was that being the title of the father of the nation, “Gandhi”, is the title of all the sons’ and the daughters’ of the nation automatically. Hence therefore title of all Indians should be “Gandhi”. The decision to change the name was prominently published by all newspapers of Allahabad later on Prayagraj. In the Allahabad media, the news of activities of National Foundation of Education and Research, “NAFER” held in 1994 and 1995, were reported about every month, by 2 to 8 columns in about all the newspapers. National and local newspapers like Dainik Jagran, Amar Ujala, Rashtriya Sahara, Rashtreey Sahara, Amrit Prabhat, Times of India, Hindustan Times, Newslead were overwhelmed by innovative suggestions in the field of educational reforms being made by Vishwatma. All India Radio of Allahabad regularly telecasted the lecture of Mr. Vishwatma in the weekly programme namely- Parikrama. The Education Department of the then Government of state and centre did not take seriously the educational reforms proposed by Mr. Vishwatma alias Bharat Gandhi. One of the major reasons for this was that Mr. Vishwatma was very young at that time and he was not a licensed educationist to the mind of government. The second reason was that the approval of parliament and two-thirds of the assemblies was necessary to implement the educational reforms, he had discovered. By 1995, Mr. Vishwatma  alias Vishwatma alias Bharat Gandhi had been accepted as a media educationist but the same was not done by the government

1994 Hindi

सन 1994 कि फरवरी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इस छात्र  श्री विश्वात्मा की उम्र 25 वर्ष हो गई थी। अन्य पिछड़े वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ पिछले 2 वर्षों से आंदोलन चल रहा था। इस आंदोलन को श्री विश्वात्मा ने अपनी आंखों से देखा था। इस आंदोलन के कारण सवर्ण सहपाठियों ने श्री विश्वात्मा इस छात्र का बहिष्कार किया। क्योंकि श्री विश्वात्मा पिछड़े वर्ग से संबंधित था। उसके सामानों को रूम में छोड़कर दोनों सवर्ण पाटनरों ने अलग रूम ले लिया। उस समय यह छात्र पैतृक गांव गया था। सवर्ण छात्रों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को देखकर श्री विश्वात्मा इस छात्र के मन में जातिवाद के विरुद्ध विद्रोह पैदा हो चुका था। इस विद्रोह की मनोदशा में श्री विश्वात्मा अपने 25 वे जन्मदिन के मौके अपना नाम बदलकर “भरत गांधी” रखने का फैसला किया। इसके पहले बचपन से उनका नाम उनके माता पिता ने "भरत राम यादव" रखा था.नाम बदलकर श्री विश्वात्मा ने जातीय पहचान की बजाय राष्ट्रीय पहचान के साथ जीवन जीने का फैसला किया। उनका उसका निष्कर्ष यह था कि राष्ट्रपिता की टाइटल “गांधी” होने के नाते देश के समस्त राष्ट्र पुत्रों और राष्ट्र पुत्रियों की टाइटल “गांधी” ही होना चाहिए। इस निष्कर्ष के कारण अब श्री विश्वात्मा को “भरत राम यादव या भरत आर. यादव” की जगह “भरत गांधी” के नाम से जाना गया। नाम परिवर्तन के इस फैसले को सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा। इलाहाबाद की मीडिया में राष्ट्रीय शिक्षा और शोध फाउंडेशन “नेफर” की 1994 औ र 1995 में लगभग प्रत्येक माह 2 कालम से लेकर 8 कलम तक की खबरें छपने लगीं। दैनिक जागरण, अमर उजाला, राष्ट्रीय सहारा, स्वतंत्र भारत, अमृत प्रभात, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, न्यूज़लीड जैसे तमाम राष्ट्रीय और स्थानीय अखबार श्री विश्वात्मा भरत गांधी द्वारा किए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव सुझाव से अभिभूत थे। इलाहाबाद आकाशवाणी श्री विश्वात्मा के व्याख्यान को सप्ताहिक परिक्रमा कार्यक्रम में नियमित प्रसारित करने लगा था। सरकार के शिक्षा विभाग ने श्री विश्वात्मा द्वारा प्रस्तावित शैक्षिक सुधारों की बातों को गंभीरता से नहीं लिया। इसका एक बड़ा कारण यह था कि श्री विश्वात्मा की उम्र बहुत कम थी और वह एक लाइसेंसी शिक्षाविद नहीं थे। दूसरा कारण यह था कि उनके द्वारा खोजे गये शैक्षिक सुधारों को लागू करने के लिए संसद की और दो तिहाई विधानसभाओं की मंजूरी आवश्यक थी। 1995 आते-आते श्री विश्वात्मा को मीडिया शिक्षाविद मान चुकी थी किंतु सरकार मानने के लिए तैयार नहीं थी।

1993 English

After a period of about 1 year, in 1993 this talented student, Bharat Ram Yadav alias Vishwatma did not only boycotted the civil services examination but also decided to quit his studies and end his educational life. The student proposed to his family that the rituals of his marriage had been fulfilled, which he wanted to stop here. The student also informed the family that he did not want to become an IAS. He also said that he would not do any employment that would snatch the livelihood of another. The family had a mountain of misery when he listened to this promising child of his family. Because this farmer and the Labour family taught this child by putting everything at stake. Looking at the talent of the child, it was expected that this child would take all the sufferings of this family one day. Nevertheless, the family decided to accompany the child with such a serious and suicidal decision. The reason was that this child had never taken any wrong decision since childhood. When Sh. Vishwatma decided to end his educational life, he had no work. So in 1993, the student registered a voluntary organization for reforms in the education system at the age of 24. This NGO was named as National Foundation of Education and Research, NAFER. This organization gained laurels in Allahabad very soon.

1993 Hindi 

लगभग 1 साल की अवधि बीतने के बाद सन 1993 इस होनहार छात्र श्री विश्वात्मा ने केवल सिविल सेवा के परीक्षा का वहिष्कार ही नहीं किया, अपितु अपनी पढ़ाई छोड़ने का और अपने शैक्षिक जीवन का अंत करने का फैसला भी कर लिया। इस छात्र ने अपने परिवार के समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि उसके विवाह के जिन रस्मों को पूरा किया जा चुका है, उनको यहीं पर रोंकना चाहता है। श्री विश्वात्मा ने परिवार को यह भी सूचना दिया कि वह आईएएस नहीं बनना चाहता। उसने यह भी कहा कि वह कोई ऐसा रोजगार भी नहीं करेगा, जिससे किसी दूसरे की रोजी-रोटी छिनती हो।

अपने परिवार के इस होनहार बालक की बात सुनकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। क्योंकि इस किसान और मजदूर परिवार ने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर इस बच्चे को पढ़ाया था। बच्चे की प्रतिभा को देखकर यह उम्मीद पाला था कि यह बच्चा एक दिन इस परिवार के सारे कष्टों को हर लेगा। फिर भी परिवार ने इस बालक के इतने गंभीर और आत्मघाती फैसले का साथ देने का फैसला किया। इसका कारण यह था कि इस बालक ने बचपन से कभी कोई गलत फैसला नहीं लिया था। जब श्री विश्वात्मा ने अपने शैक्षिक जीवन को अंत करने का फैसला किया, तब उसके पास कोई काम नहीं था। इसलिए सन् 1993 में श्री विश्वात्मा ने अपनी 24 साल की उम्र में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए एक स्वैच्छिक संगठन पंजीकृत कराया। जिसका नाम रखा- नेशनल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च, नेफर। हिंदी में इसको “राष्ट्रीय शिक्षा और शोध फाउंडेशन” कहा जाता था। इस संगठन ने देखते ही देखते इलाहाबाद में ख्याति हासिल कर ली।

1969-92 English 

Shri Vishwatma alias Bharat Gandhi was born in a factory labour family in Bombay. He was sent to native village of Jaunpur district of Uttar Pradesh for primary education. Since childhood, Shri Vishwatma was a brilliant student. He studied at Gove's school up to class 12. His education after 10th was followed by T D Sing Inter College, at District Headquarters. The course of electrical engineering was completed by him one year and left in 1989. He then took a B.A. degree from Allahabad University and was preparing for Indian civil services parallel to B.A. He gave up the preparation of Civil Services in 1993 at the age of 24 because he was more attentive to the suffering of unemployment. He qualified civil services preliminary examination of Uttar Pradesh Public Service Commission in his first attempt in 1992. Adopting a different path in comparision to other students, he left voluntarily and boycotted the further proceedings of selection with Civil Services. The reason was that Mr. Vishwatma was aggrieved that the senior friends preparing for IAS had been declared unsuccessful in the result. Family members were mourning due to the result. Mr. Vishwatma felt that if he succeeds in capturing the job of an IAS, he would cause the misery of other families, because he will snatch the other's job.

At the age of 23, Mr. Vishwatma decided that he would not do anything that would hide the bread of others'. The same resolution changed the way of the life of Shri Vishwatma. The same resolution later, while pushed Mr. Vishwatma into a frightening river of misery, on the other hand, also opened a new path of life for the humanity of the whole world. The same resolution caused the birth of Voters Party International, VPI in 2012, after 20 years.

1969-92 Hindi 

श्री विश्वात्मा का जन्म बॉम्बे में एक मिल मजदूर परिवार में हुआ. जिसे उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पत्रिक गाँव में प्राथमिक शिक्षा लेने के लिए भेज दिया गया था. बचपन से ही श्री विश्वात्मा मेधावी विद्यार्थी थे. कक्षा 10 तक गोव के सरकारी स्कूल में पढाई किये. इसके बाद इंटर मीड़ीइट जिला मुख्यालय के टी डी सिंग अन्तर कॉलेज से किया. इलेक्ट्रिकल इंजिनीएरिंग के कोर्स को एक साल पूरा करके सन १९८९ में छोड़ दिया. इसके बाद इलाहाबाद विश्व विद्यालय से बी ये करने के साथ साथ भारतीय सिविल सर्विसेस की तैयारी में लग गए. इसको भी सन १९९३ में इसलिए छोड दिया क्योकि उनको बेरोज़गारी के तकलीफ की और ध्यान गया. 1992 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। श्री विश्वात्मा इस परीक्षा में पहली बार मिल हुए थे। इस परिणाम में इस विद्यार्थी को चयनित घोषित किया गया था। अन्य सफल उम्मीदवारों की तरह इस विद्यार्थी को भी मुख्य परीक्षा के लिए लोक सेवा आयोग ने आमंत्रित किया था। अपने साथ के अन्य विद्यार्थियों से अलग रास्ता अपनाते हुए श्री विश्वात्मा ने मुख्य परीक्षा का बहिष्कार करने का फैसला किया। इसका कारण यह था कि श्री विश्वात्मा इस बात से व्यथित थे कि उसके साथ के सीनियर आईएएस के परीक्षा परिणाम में असफल घोषित कर दिए गए थे। उनके परिवार में मातम था। श्री विश्वात्मा को लगा यदि वह आईएएस की नौकरी लेने में कामयाब हो जाता है तो वह दूसरे परिवारों के दुख का कारण बनेगा। वह दूसरे के नौकरी छीन लेगा। अपने मात्र 23 साल की उम्र में श्री विश्वात्मा ने फैसला किया कि वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे किसी दूसरे की रोजी रोटी छिनती हो। इसी संकल्प ने श्री विश्वात्मा के जीवन का रास्ता बदल दिया। यही संकल्प बाद में जहां एक तरफ श्री विश्वात्मा को दुखों के भयावह दरिया में धकेल दिया, वहीं दूसरी तरफ पूरे विश्व की मानवता के लिए जीवन का एक नया रास्ता भी खोल दिया। यही संकल्प 20 वर्ष बीतने के बाद सन 2012 में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के जन्म का कारण बना।