Skip to content

वोटर्स पार्टी की धमकी , उनके नेता को सुरक्षा न मिली तो करेंगे बीपीएफ से गठबंधन

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी

vpi will alliance with bpf if bharat gandhi not receive securityकोकराझाड़ , 20 जून ( पू.सं. ) भरत गांधी की पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रदेश में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है । बंगाईगांव , उदालगुड़ी और लखीमपुर के बाद आज कोकराझाड़ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ( वीपीआई ) के हबार कार्यकर्ता पूरे शहर में जुलूस निकालते हुए पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया । वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रदेश सचिव विपुल नाजारी ने आज द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के मुखिया भरत गांधी को जेड श्रेणी की सुरक्षा न दी गई तो आपसी मतभेदों को भुलाते हुए वह बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ( बीपीएफ ) पार्टी से अगले चुनाव में गठबंधन बना लेंगे । पार्टी के असम प्रदेश के सचिव ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के मसीहा श्री गांधी की पुलिस सुरक्षा को घटाना तो महज़ एक बहाना है , वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार वोटर्स पार्टी को प्रदेश में रोकना चाहती है मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन संदर्भ देते हुए पार्टी के प्रदेश सचिव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पूरे प्रदेश में लगभग हर जिले में संगठित अपराधी गिरोहों द्वारा जांच के लिए क्राइम ब्रांच को अधिकृत करने की मांग की जा रही है । श्री नाजारी कहा कि श्री गांधी सुरक्षित केवल इसलिए हैं कि उनको पुलिस सुरक्षा प्राप्त । वीपीआई के प्रदेश सचिव ने कहा कि यह संभव नहीं हो सकता कि जो अपराधी श्री गांधी के कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं वह अपराधी मौका पाने पर श्री गांधी को छोड़ देंगे । उन्होंने कहा कि अगर खुफिया विभाग ने कोई रिपोट श्री गांधी पर खतरा न होने संबंधी दिया है तो यह बात तय है कि यह रिपोर्ट देने के लिए ऊपर के अधिकारियों ने नीचे के पुलिस अधिकारियों पर दबाव डाला है श्री नाजारी ने कहा कि इसीलिए हम मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए यह मांग कर रहे हैं कि श्री गांधी की पुलिस सुरक्षा बढ़ा करके जेड क्लास कर दी जाए अधिकारियों ने नीचे के पुलिस अधिकारियों को बाध्य किया है उनके खिलाफ जांच क्राइम ब्रांच को दे दिया जाए । कोकराझाड़ जिला कमेटी के उमेश ब्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि असम के पिछड़ेपन को आगे बदाश्त नहीं कर सकता । इसलिए वोटरशिप का आंदोलन हम किसी भी सूरत में रुकने नहीं देंगे । श्री ब्रह्म ने कहा कि श्री गांधी की सुरक्षा असम का विकास दोनों पर्यायवाची हैं और एक ही सिक्के के दो पहलू हैं बिना श्री गांधी के असम का विकास अब संभव नहीं है । पार्टी के कोकराझाड़ जनपद कमेटी के राजेश नाजरी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे ऊपर झूठे मुकदमै बनाकर हमें हम अंतिम सांस तक असम के विकास के लिए लड़ेंगे , जब तक कि असम का विकास नहीं हो जाता जब तक वोटरशिप का कानून नहीं बमता और हर वोटर के खाते में 6000 रुपए सरकार हर महीने भेजना शुरू नहीं करती । उन्होंने कहा कि वोटरशिप का कानून बनाने के लिए जरूरी है कि श्री गांधी सुरक्षित रहे और उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है कि उनको जेड प्लस की सुरक्षा दी जाए । पार्टी के प्रदर्शनकारियों को सुश्री लीलावती वसुमतारी , पूर्णिमा डेका , रंजय वसुमतारी , सूरज ब्रह्म आदि लोगों ने संबोधित किया ।