कल 11 जून को बैठक दूसरे दिन भी जारी रहेगी
लखनऊ। 10 जून। भारतीय जनतांत्रिक गठबंधन की एक बैठक आज 10 जून को लखनऊ में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का प्रारंभ गठबंधन के संयोजक श्री साहब सिंह धनगर भैया जी ने किया। उन्होंने बैठक का उद्देश्य बताया। बाद में उन्होंने यह भी बताया कि गठबंधन के सदस्यगण की तरफ से अभी तक 78 विधानसभा सीटों से प्रत्याशी खड़ा करने का प्रस्ताव गठबंधन को मिला है। उन्होंने सभी सीटों का नाम पढ़कर सुनाया जिसको आप संलग्न ऑडियो में सुन सकते हैं।
जन नायक पार्टी के अध्यक्ष श्री संतोष यादव ने कहा कि हमें अपनी क्षमता सत्यापित करनी चाहिए और प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर गंभीरता से सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें विविध राजनीतिक दलों की सरकार के बजाय जनता की सरकार की बात को जनता के दिलों दिमाग पर बैठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके साथ पांच अन्य राजनीतिक दल भी हैं जिनके साथ हुआ चर्चा करके जल्द ही गठबंधन में शामिल होने के संबंध में अपना फैसला सुनाएंगे। श्री सुलेमान खान ने कहा कि हमें जनता की उस धारणा को बदलने के लिए काम करना चाहिए जिसमें उसने यह मान लिया है फिर भाजपा का विकल्प समाजवादी पार्टी है। मेजर अमर सिंह चौहान और उनके साथी श्री हरबंस सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि गठबंधन को सार्वजनिक मुद्दों पर ज्यादा काम करने के बजाए जनता के व्यक्तिगत हितों और व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने गठबंधन की वेबसाइट और सोशल मीडिया में गठबंधन की उपस्थिति दर्ज करने पर जोर दिया। श्री घनश्याम कोरी ने ब्राम्हण विरोध की उपयोगिता पर पुनर्विचार करने की जरूरत बताई। उन्होंने कुछ तरीके बताते हुए कहा कि बूथ स्तर पर अपनी अपनी पार्टी का कैडर खड़ा करना बहुत कठिन कार्य नहीं है। श्री चंद्रभान पटेल ने कहा कि वह बाराबंकी की सभी सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी खड़ा करना चाहते हैं। श्री विश्वात्मा ने कहा कि हमें इस तरह का कार्य करना चाहिए जिससे लोगों को लगे कि यह गठबंधन सबसे अधिक व्यवस्थित है, विचारधारा तथा मूल्यों पर बना है और जनहित के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। लखनऊ में सुबह सुबह बारिश हो जाने के कारण गठबंधन की बैठक 11:00 बजे से शुरू होने की वजह 3:00 बजे से शुरू हो सकी। कल 11 जून 2021 की बैठक 10:00 बजे से शुरू होगी और शाम 5:00 बजे तक चलेगी। बैठक में जिन विषयों पर चर्चा किया जाना है, वह निम्नलिखित हैं।
IDA गठबंधन की लखनऊ में 11 जून, 2021 की बैठक में विचारणीय बिंदु-
1. नवंबर 2021 में प्रस्तावित गठबंधन की रैली
Date – 11, 13, 14, 15, 20, 22 ….. November, 2021
Place- Lucknow Eco Garden, ….
रैली संबंधी नियम-
रैली में आम जनता को बुलाने के लिए कोई एक या दो चुंबकीय स्लोगन
बैनर सामग्री,
वक्ताओं की सूची,
निषिद्ध टिप्पणी,
नारों की सूची,
वक्ताओं का नाम,
वक्ताओं का समय,
मंच संचालन के लिए नियम,
मंच लेआउट,
प्रेस कांफ्रेंस, प्रवक्ता,
ज्ञापन सामग्री,
पानी, साफ सफाई, ट्रैफिक प्रबंध, सुरक्षा प्रबंध,
सफलता समिति,
बजट समिति,
आयोजन समिति,
2. गठबंधन की वेबसाइट बनाने पर चर्चा
सभी सदस्यों के नाम, फोटोग्राफ, उनके कार्यों का इतिहास, उनकी पार्टी का परिचय जमा करने पर चर्चा
3. गठबंधन की एकता और अखंडता संबंधी नियमों पर चर्चा
गठबंधन की संविधान सभा गठित करने पर चर्चा।
संविधान सभा गठित करने की तारीख परिचर्चा।
किसी व्यक्ति को संविधान सभा का सदस्य बनाने के नियमों पर चर्चा।
संविधान सभा की कार्यप्रणाली पर चर्चा।
4. गठबंधन की वित्त व्यवस्था पर चर्चा
5. सदस्यों द्वारा उठाए गए तात्कालिक मुद्दों पर चर्चा।