भारतीय जनतान्त्रिक गठबंधन (IDA) के आगामी कार्यक्रम
अभी तक सभी पार्टियों के कार्यकर्ता अपने अपने पार्टी के बैनर पर चुनाव लड़ने के आदती हैं। गठबंधन के मंच पर चुनाव लड़ने के संस्कार और योग्यता उनके अंदर पैदा करना जरूरी है। सभी प्रत्याशी गठबंधन के संस्कारों के अनुसार चुनाव प्रचार करना सीख सकें। इसके लिए 27 जून को सभी पार्टियों के उन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिनको आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना है। यह एक दिवसीय प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण उन्नाव रेलवे स्टेशन के पास सिविल लाइन्स में रविवार २७ जून 2021 को सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा. प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए 25 जून तक सभी लोगों को अपनी अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष या राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति लेना आवश्यक है. आगामी कार्यक्रम की जानकारी इसी दिन दिया जायेगा.