भारतीय जनतान्त्रिक गठबंधन (IDA) की बैठकों की कार्यवाही

उन्नाव मीटिंग दिनांक 28 जून 2021 को संविधान बनाने की प्रक्रिया पारित हुई    

प्रारूप समिति के सदस्यों ने यह निश्चित किया कि गठबंधन का संविधान विकसित करने के क्रम में  सर्वप्रथम संविधान विकसित करने की प्रक्रिया का निर्धारण किया जाए। श्री विश्वात्मा ने व्हाट्सएप के माध्यम से समिति के दूसरे सदस्य प्रोफ़ेसर मोहम्मद सुलेमान को संविधान विकसित करने की प्रक्रिया के निम्नलिखित 11 चरण विचार करने के लिए भेजें। 

1. मुद्दों की सूची का निर्धारण

2. प्रावधान के प्रारुप का लेखन 

3. प्रावधान के प्रारुप पर बहस

4. वेबसाइट पर बहस का प्रकाशन

5. प्रावधान के अंतिम प्रारुप का लेखन

6. प्रावधान के अंतिम प्रारूप का संविधान सभा के समक्ष प्रस्तुतीकरण

7. प्रावधानों पर संविधान सभा के बहस का वेबसाइट पर प्रकाशन

8. संविधान सभा द्वारा मंजूर किए गए प्रावधान का लेखन

9. संविधान सभा द्वारा मंजूर किया गए अंतिम प्रावधान की फाइलिंग।

10. मंजूर प्रावधान का वेबसाइट पर प्रकाशन

11. संविधान या संबंधित  नियमावली में मंजूर की गए प्रावधान का समायोजन।

श्री सुलेमान ने इस पर टेलीफोन पर श्री विश्वात्मा से सहमति जताई और सर्वसम्मति से प्रारूप समिति ने यह फैसला किया कि संविधान विकसित करने की इस प्रक्रिया को विचारार्थ गठबंधन की संविधान सभा के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। दिनांक 28 जून 2021 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में संपन्न हुई पार्टी अध्यक्षों की बैठक में प्रोफेसर मोहम्मद सुलेमान ने संविधान विकसित करने की प्रक्रिया को विचार करने के लिए प्रस्तुत किया। उन्होंने इस प्रक्रिया की विस्तृत व्याख्या किया। संक्षिप्त चर्चा के बाद पार्टी  अध्यक्षों की बैठक में मौजूद गठबंधन के संयोजक श्री साहब सिंह धनगर ने इस प्रक्रिया को अनुमोदित करने का प्रस्ताव रखा। चौधरी आर. एन. मानव ने श्री धनगढ़ के प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रारूप समिति ने संविधान विकसित करने के लिए जिस प्रक्रिया को संविधान सभा के समक्ष प्रस्तुत किया है, उसको मंजूर किया जाए।

लखनऊ मीटिंग दिनांक 10 से १२ जून 2021   

 बैठक में उपस्थिति 

1. श्री साहब सिंह धनगर, अध्यक्ष- राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी

2. श्री घनश्याम कोरी अध्यक्ष- स्वतंत्र जनता राज पार्टी

3. श्री मोहम्मद सुलेमान, अध्यक्ष- इंडियन नेशनल लीग

4. श्री चंद्रभान सिंह पटेल अध्यक्ष- समदर्शी समाज पार्टी

5.. श्री विश्वात्मा, नीति निर्देशक वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल

6. श्री चौधरी आरएन मानव, अध्यक्ष- मानव क्रांति पार्टी

7. श्री मेजर अमर सिंह चौहान, अध्यक्ष- राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट)

8. श्री ईश्वर दयाल सिंह सेठ, अध्यक्ष- भारतीय सबका दल

9. शत्रुधन सिंह निषाद, अध्यक्ष- अभय समाज पार्टी

गठबंधन के संयोजक श्री साहब सिंह धनगर जी को बैठक की अध्यक्षता करने का प्रस्ताव श्री राधेश्याम कोरी ने किया। इसका अनुमोदन मेजर अमर सिंह ने किया। बैठक विधिवत प्रारंभ हुई।एजेंडा -1

 विधान सभा चुनाव उत्तर प्रदेश 2022 ने उन विधानसभा सीटों को चिन्हित करना जहां से गठबंधन के सदस्य दलों द्वारा प्रत्याशी उतारा जाना संभावित है।

गठबंधन के संयोजक श्री साहब सिंह धनगर ने उपस्थित सदस्यों को सूचित किया कि विभिन्न दलों ने उनके पास कुल 78 विधानसभा क्षेत्रों की सूची सौंपी है, जहां संबंधित दलों द्वारा आगामी चुनाव में प्रत्याशी उतारे जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कुछ सीटों पर दो दलों से दावा आया है। श्री मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में एक से अधिक राजनीतिक दलों का दावा प्राप्त हो, उन सीटों पर जांच पड़ताल करके किसी एक दल को अधिकृत करने का अधिकार देने के लिए गठबंधन की तरफ से एक उप समिति का गठन किया जाना चाहिए। इस उप समिति की अध्यक्षता गठबंधन के संयोजक श्री साहब सिंह धनगर को करना चाहिए और श्री घनश्याम कोरी तथा श्री चंद्रभान सिंह पटेल को इस समिति के सदस्य के रूप में काम करना चाहिए। श्री मोहम्मद सुलेमान के इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया और समिति का गठन किया गया।


एजेंडा- 2

गठबंधन की की वेबसाइट बनाने पर विचार

श्री विश्वात्मा ने कहा कि गठबंधन की प्रगति तेज करने के लिए सूचनाओं का आदान प्रदान सुविधाजनक बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए गठबंधन की एक वेबसाइट बनाया जाना चाहिए। उनके प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया कि जब तक गठबंधन की अपनी आत्मनर्भर वेबसाइट मेंटेन करने के लिए पर्याप्त बजट का और स्टाफ का प्रबंध नहीं हो जाता, तब तक गठबंधन की वेबसाइट बनाने और उसे नियमित अपडेट करने के लिए गठबंधन के सदस्य दल वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल को अधिकृत किया जाए। 


एजेंडा- 3 

जुलाई 2021 से विधानसभा क्षेत्रवार कार्यक्रम करने पर विचार

श्री साहब सिंह धनगर ने प्रस्ताव रखा कि विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए गठबंधन के सभी सदस्य दलों को विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए, जिनमें संबंधित दलों द्वारा प्रत्याशी खड़े किए जाने की संभावना है। श्री घनश्याम कोरी ने प्रस्ताव रखा कि इस कार्यक्रम के खर्च के तौर पर सभी सदस्य दलों को या तो ₹10000 देना चाहिए या फिर कम से कम एक वाहन उपलब्ध कराना चाहिए। मोहम्मद सुलेमान खान ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। परिणाम स्वरूप इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।


एजेंडा 4 

लखनऊ में गठबंधन की रैली करने पर विचार 

श्री साहब सिंह धनगर ने कहा कि गठबंधन की शक्ति प्रदर्शन के लिए लखनऊ में एक रैली नवंबर महीने में होना चाहिए, जब गर्मी और सर्दी दोनों ही अधिक नहीं होती। श्री मोहम्मद सुलेमान ने इस विषय पर विचार करने के बाद प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इस रैली की तारीख तय करने का अधिकार गठबंधन के संयोजक को दिया जाए और गठबंधन के सभी सदस्य दल इस रैली में आने वाले खर्च की भागीदारी के तौर पर ₹20,000 गठबंधन को दें और इस रैली में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। मेजर अमर सिंह ने श्री सुलेमान खान के प्रस्ताव का समर्थन किया। परिणाम स्वरूप संक्षिप्त चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि गठबंधन के सभी सदस्य दल नवंबर में होने वाली रैली के आयोजन के लिए ₹20,000 धनराशि का सहयोग करें और अधिक से अधिक अपनी अपनी पार्टी के समर्थकों की उपस्थिति रैली में सुनिश्चित करें। 


एजेंट 5

नवंबर 21 में होने वाली गठबंधन की रैली के आयोजन संबंधी आचार संहिता पर चर्चा

इस विषय के महत्व को स्पष्ट करते हुए श्री विश्वात्मा ने कहा की रैली के आयोजन के संबंध में हमें विस्तृत रूपरेखा बनाना चाहिए, जिससे रैली से गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन तो हो किंतु गठबंधन की एकता और अखंडता को चोट न पहुंचे। इस विषय में लगभग 2 घंटे की लंबी चर्चा हुई। चर्चा के बाद निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया-

यदि रैली आयोजन इको गार्डन लखनऊ में संभव होता है, तो रैली इसी स्थल पर आयोजित की जाएगी। रैली का जो मुख्य विषय और संदेश होगा उसमें अन्य चीजों के अलावा वर्तमान कारपोरेट संचालित सरकार के हमले से और कमरतोड़ महंगाई से गांवों, गरीबों, किसानों व व्यापारियों को बचाने के लिए भाजपा विरोधी राजनीतिक दलों द्वारा एकजुट होकर नया राजनीतिक विकल्प विधानसभा चुनाव के पहले प्रस्तुत करने का संदेश अवश्य दिया जाएगा। रैली का नामकरण करने के लिए गठबंधन के संयोजक को अधिकृत किया गया। रैली स्थल पर मंच पर जो बैनर लगेगा उसमें केवल गठबंधन का नाम लिखा जाएगा। सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को बोलने के लिए समय अवधि का निर्धारण करने के लिए उपलब्ध समय में रैली में उपस्थित गठबंधन के माननीय सदस्यों की संख्या का भाग देकर निकाला जाएगा। किसी विशेष वक्ता को कुछ अधिक वक्त देना है या अवसर को देखते हुए किसी विशेष नए वक्ता को जगह देना है तो यह फैसला मंच संचालन समिति करेगी। रैली की तिथि के कम से कम 1 सप्ताह पहले और रैली की तिथि के 2 दिन पहले यानी कुल 2 प्रेस वार्ताएं लखनऊ में आयोजित की जाएंगी। रैली की जानकारी जन समान्य को हो सके, इसके लिए लखनऊ शहर में कम से कम 10 होर्डिंग लगाने का प्रयास होगा। ‌ गठबंधन के संयोजक को यह अधिकार होगा कि वह बजट का प्रबंध करने के लिए एक बजट समिति और रैली में अधिक से अधिक संख्या बल सुनिश्चित करने के लिए एक सफलता समिति और रैली स्थल पर पीने का पानी, साफ-सफाई, ट्रैफिक इंतजाम, सुरक्षा प्रबंधों व अन्य जरूरी कार्यों के संपादन के लिए रैली आयोजक समिति का गठन करें। 


एजेंडा 6

गठबंधन के सदस्य दलों के संभावित प्रत्याशियों का प्रशिक्षण

श्री चौधरी आर एन मानव ने यह मुद्दा उठाया कि अभी तक सभी पार्टियों के कार्यकर्ता अपने अपने पार्टी के बैनर पर चुनाव लड़ने के आदती हैं। गठबंधन के मंच पर चुनाव लड़ने के संस्कार और योग्यता उनके अंदर पैदा करना जरूरी है। जिससे सभी प्रत्याशी गठबंधन के संस्कारों के अनुसार चुनाव प्रचार करना सीख सकें। इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव रखा कि सभी पार्टियों के उन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाए, जिनको आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना है। श्री घनश्याम कोरी ने श्री चौधरी के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी 27 जून को गठबंधन के सभी सदस्य दलों के संभावित प्रत्याशियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाए। यह भी सर्वसम्मति से पारित किया गया कि प्रशिक्षण के स्थान, तिथि और प्रशिक्षण की समय अवधि आदि विस्तृत मुद्दों को तय करने का अधिकार गठबंधन के संयोजक श्री साहब सिंह धनगर को दिया जाए।

एजेंडा 7

गठबंधन का संविधान बनाने पर चर्चा

श्री विश्वात्मा ने कहा कि गठबंधन दीर्घायु हो, स्थाई हो, उसकी एकता और अखंडता सुरक्षित रखी जा सके, गठबंधन को कारपोरेट ताकतों के और धार्मिक कट्टरपंथियों के हमले से सुरक्षित रखा जा सके और गठबंधन के लिए पर्याप्त वित्त प्रबंधन संभव हो सके इसके लिए आवश्यक है कि गठबंधन का संविधान विकसित किया जाए। इस विषय में लगभग 2 घंटे की लंबी चर्चा संपन्न हुई। चर्चा के बाद निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया-

सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया गठबंधन का संविधान बनाने के लिए आज की ही तारीख में नियमावली सभा / संविधान सभा का गठन किया जाए। बिना किसी शर्त के गठबंधन के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस सभा के पदेन सदस्य नामित किए जाएं। गठबंधन से जुड़ने वाले नए दलों के अध्यक्षों को भी बिना शर्त इस सभा की सदस्यता दिया जाए। गठबंधन के संविधान निर्माण के लिए इस सभा की एक प्रारूप समिति बनाई जाए, जो संविधान निर्माण और अपेक्षित नियमावली बनाने का कार्य इतिहास में बने गठबंधनों के इतिहास से सबक लेते हुए शुरू करें। प्रारूप समिति में कम से कम तीन और अधिक से अधिक 5 सदस्य रखे जाएं। प्रारंभ में तीन ही सदस्य रखे जाएं और 2 सदस्यों का स्थान रिक्त रखा जाए, जिससे भविष्य में जुड़ने वाले राजनीतिक दलों के सुझाव पर इन रिक्त स्थानों को भरा जा सके। श्री विश्वात्मा और श्री मोहम्मद सुलमान को अधिकृत किया गया कि संविधान निर्माण का कार्य यही दो लोग प्रारंभ करें और दोनों किसी एक तीसरे सक्षम व्यक्ति की तलाश करके प्रारूप समिति में शामिल करें। प्रारूप समिति के अध्यक्ष का चुनाव और गठबंधन के संविधान और विविध नियमों का निर्माण करने वाली सभा का नामकरण गठबंधन की आगामी बैठक में गठबंधन से जुड़े समस्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष साधारण बहुमत से करेंगे। 

हस्ताक्षर

1. श्री साहब सिंह धनगर अध्यक्ष- राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ................

2. श्री घनश्याम कोरी अध्यक्ष- स्वतंत्र जनता राज पार्टी.........

3. श्री मोहम्मद सुलेमान अध्यक्ष- इंडियन नेशनल लीग ........

.4. श्री चंद्रभान सिंह पटेल अध्यक्ष- समदर्शी समाज पार्टी.......

5.. श्री विश्वात्मा, नीति निर्देशक वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल........

6. श्री चौधरी आरएन मानव अध्यक्ष- मानव क्रांति पार्टी.......

7. श्री मेजर अमर सिंह चौहान अध्यक्ष- राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट).......

8. श्री ईश्वर दयाल सिंह सेठ अध्यक्ष- भारतीय सबका दल ......

9. शत्रुधन सिंह निषाद, अध्यक्ष- अभय समाज पार्टी .......


कार्यवाही अनुमोदनकर्ता

...............................हस्ताक्षरित

(.......................................................)