Skip to content

कुर्सी पर मोदी बैठे या राजा हरिश्चंद्र घोटाला करेंगे

बरपेटा, 7 मार्च ( पू.सं. )। बरपेटा जिले के हाउली में आज वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी मुखिया विश्वात्मा भरत गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कुर्सी ऊंट के पीठ की तरह है, जिस पर चाहे नरेंद्र मोदी बैठे हैं या राजा हरिश्चंद्र, वे घोटाला करने के लिए विवश हैं। ऊंट की पीठ पर बैठने वाला कमर नहीं हिलाता। ऊंट की पीठ हिलती है तो बैठने वाले की कमर अपने आप हिलती है। यह ऊंट की पीठ की गलती है, उस पर बैठने वाले की नहीं। लेकिन जो ऊंट की पीठ पर कभी नहीं बैठा, वह यह समझता है कि पीठ पर बैठने वाला जान – बूझकर कमर हिला रहा है। यूरोप से आयात की गई राजनीतिक और आर्थिक व्यवस्था और सत्ता की कुर्सी ऊंट की पीठ है, जिस पर चाहे नरेंद्र मोदी बैठे या मनमोहन सिंह बैठे या खुद राजा हरिश्चंद्र अवतार ले लें और बैठ जाएं, सभी लोग भ्रष्टाचार और घोटाला करेंगे ही। इसलिए गलती व्यक्ति की नहीं, व्यवस्था की है। इसीलिए वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल भारत ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था का ब्लू प्रिंट लेकर जनता की मंजूरी लेने के लिए जनता के बीच काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 70 साल से हमने नेता और पार्टियां बदली और नतीजा वहीं रहा है। सभी देश का खजाना लूटते हैं और अगले चुनावों में मुख्यधारा का मीडिया जनता के सामन एक नया चेहरा पेश कर देता है। लेकिन व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न नहीं उठाता। पुरानी व्यवस्था बनाम नई व्यवस्था पर कोई बहस नहीं होती। राज व्यवस्था अध्यात्म और अर्थव्यवस्था पर कई दर्जन पुस्तकों के लेखक भरत गांधी ने कहा कि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल व्यवस्था परिवर्तन के लिए कार्यरत है नेता और पार्टी परिवर्तन के लिए नहीं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगू ने पार्टी के बरपेटा जिला के कार्यकताओं को सफल सभा का आयोजन करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि कल पार्टी का महिला मोर्चा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए उदालगुड़ी से लेकर कलाईगांव में एक विशाल रैली का आयोजन कर रही है, जिसको भरत गांधी संबोधित करेंगे और शाम को विमान से दिल्ली चले जाएंगे, क्योंकि कल सुबह उनको पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आरजेडी अध्यक्ष तेजस्वी यादव आदि लोगों द्वारा चलाए जा रहे महागठबंधन की एक सभा को संबोधित करना है। सभा को दीपक कुमार बरुवा, बरपेटा जिले के अध्यक्ष दास सुनील सरकार, तरणी बसुमतारी, मोहम्मद हामिद, राजेश नाजरी, ब्रजीत बसुमतारी, सचिव इस्माईल हुसैन, अबैदुल हुसैन आदि लोगों ने संबोधित किया ।