Skip to content

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल नहीं करेगी किसी पार्टी से गठबंधन : भरत गांधी

गुवाहाटी। शिमला बाजार ( बक्सा ) में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल की जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के मुखिया विश्वात्मा भरत गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल पूरे देश में किसी भी राज्य में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के अधिकांश कार्यकर्ता नहीं जानते हैं कि पार्टी संविधान का अनुच्छेद 22 कुछ शर्ते देते हुए यह कहता है कि जो पार्टी वोटर्स पार्टी से गठबंधन करेगी, वह विधिवत स्टांप पेपर पर लिखे हलफनामे पर इन शर्तों को पर संधि करेगी। उन्होंने कहा कि इन शर्तों में सबसे बड़ी शर्त है- गठबंधन का लिखित संविधान। वीपीआई के नीति निर्देशक ने कहा कि यदि पार्टियों का लिखित संविधान है तो गठबंधनों का लिखित संविधान क्यों नहीं होना चाहिए . उन्होंने कहा कि गठबंधनओं के इस युग में यदि गठबंधन अपना संविधान घोषित नहीं करते, तो वे जनता को धोखा देते हैं और भारत का निर्वाचन आयोग जाने अनजाने इस धोखे का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि बोडोलैंड जैसा प्रदेश बनना तभी उपयोगी है, जब यहां के निवासियों को देश और दुनिया में मशीनों के परिश्रम और प्राकृतिक संसाधनों से हर महीने पैदा हो रहे खरबों रुपए में कम से कम 6000 महीने की हिस्सेदारी मिले। उन्होंने कहा कि पार्टियां और नेता बदलने से कुछ नहीं हो सकता, व्यवस्था बदलने की जरूरत है राजनीतिक और आर्थिक सुधारों पर दर्जनों पुस्तकों के लेखक विश्वात्मा ने कहा कि नेताओं ने जनता को ठगने का काम किया है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का फायदा उठाकर नेताओं ने अपने को अमीर बनाया है और जनता को गरीबी में आरक्षित रखा हैं। उन्होंने कहा कि वोटरशिप कानून गुलामी की जंजीरों को तोड़ डालेगा . जनसभा में उपस्थित विशाल जनसमूह ने विश्वात्मा भरत गांधी के प्रस्ताव का समर्थन किया और पार्टी के चुनाव निशान गैस सिलेंडर पर लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए शपथ लिया। जनसभा को पार्टी के स्टेट कमेटी के पदाधिकारी, रंजय बसुमतारी, सरोजिनी बासुमतारी, शिवेन दास दीपाली सरनिया आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के ब्लाक कमेटी ने जायख्लांग बासुमतारी के नेतृत्व में किया। कार्यक्रम का संचालन नगेंद्र केरकेटरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *