Skip to content

चुनाव में प्रत्याशियों के नाम की जगह चुनाव चिह्नगैस सिलेंडर का प्रचार करेगी वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल : विश्वात्मा भरत गांधी

‘राजनीति सुधारो’ अभियान के तहत वीपीआई चुनाव में करेगी नया प्रयोग

नौकटा / ( बाक्सा ) , 12 मार्च ( नि.सं. ) । वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों केनामों का प्रचार नहीं करेगी प्रत्याशियों के नामों की जगह केवल पार्टी चुनाव जिह्न गैस सिलेंडर का प्रचार किया जाएगा । बाक्सा जिले के नौकटा में पार्टी की एक सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के मुखिया विश्वात्मा भरत गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार करने की बजाय केवल पार्टी के चुनाव निशान गैस सिलेंडर का प्रचार करेगी । पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता के लिए पार्टी जो वादा कर रही है , उसे

पूरा करने का दायित्व प्रत्याशी पर नहीं , अपितु पार्टी पर है । वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल नीति निदेशक ने कहा कि प्रत्याशी के नाम का प्रचार करने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में जलन की भावना पैदा होती है इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं की शक्ति टूट जाती है । दूसरी ओर पार्टी के प्रत्याशी के नाम प्रचारित करने से वोटरों की एकता भी टूटती है क्योंकि तब वोटरों को पता चलता है कि प्रत्याशी मेरी जाति या मेरे धर्म अथवा मेरे जिले और मेरे गांव का नहीं है प्रत्याशी भी वोटर है , यह बात वोटर के दिलो – दिमाग में नीचे दब जाती है और उसकी जाति , धर्म , संप्रदाय , क्षेत्र रिश्तेदारी उसके लोकतांत्रिक और राष्ट्रीय चरित्र को दफन कर देती है । इसकी

वजह से वोटर बहुमत में होते हुए भी टुकड़ों में टूट जाते हैं और संख्या में कम होते हुए भी धनवान एकजुट रहते हैं । वह बहुसंख्यक वोटरों को अपना आर्थिक गुलाम बना लेते हैं । विश्वात्मा ने कहा कि वोटर को वोटर होने का एहसास दिलाना लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए जरूरी है । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई और कहा कि जब कोई वोटरों की पार्टी के प्रत्याशी की जाति पूछे तो उत्तर दो गैस सिलेंडर जब कोई प्रत्याशी का धर्म पहुंचे तो उत्तर होना चाहिए गैस सिलेंडरा जव कोई प्रत्याशी का नाम पूछे तो बताओ गैस सिलेंडर । प्रत्याशी का जिला व गांव पूछे तो उत्तर दें गैस सिलेंडर । विश्वात्मा ने कहा कि वोटर्स पार्टी

राजनीति सुधारों ‘ अभियान के तहत राजनीति में एक नई परंपरा शुरू करेगी और इसी तरह धीरे – धीरे पूरी व्यवस्था बदल देगी । उन्होंने कहा कि यह पार्टी विश्व के राष्ट्रीय स्वरूप को मान्यता देगी और यूरोप की तरह दक्षिण एशियाई देशों की साझी सरकार साझी संसद और साझी करंसी नोट बनाकर वोटरों की आर्थिक और राजनीतिक गुलामी को खत्म कर देगी । सभा को वाक्सा के जिलाध्यक्ष दीपाली सरनिया वोरो , प्रदेश महासचिव विपुल नाजारी , मणीराम बोरो अबू शमा और सुनील सरकार , महिंद्र उरांव , ब्लॉक अध्यक्ष सांदीराम बोरो , इस्माइल हुसैन , अवैदुल हुसैन , भाग्य डेका मनोरमा साहा , प्रमिला बोरो आदि संबोधित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *