समाचार गैलरी
बहुत से लोग समाज के लिए जितना काम करते हैं उससे ज्यादा इस बात पर ध्यान रखते हैं कि उनके काम का रिकॉर्ड बने और पब्लिसिटी हो प्रचार-प्रसार हो। श्री विश्वात्मा लगातार 1993 से काम कर रहे हैं। उन्होंने ना तो अपने काम के प्रचार-प्रसार पर कभी ध्यान दिया ना रिकॉर्ड रखने पर। वह कहते हैं राम का काम जुल्म को खत्म करना है। काम का रिकॉर्ड तो तुलसीदास रखते हैं। श्री विश्वात्मा अपनी भूमिका राम की भूमिका मानते हैं। फिर भी समाचार पत्रों में छपे थोड़े बहुत समाचारों की कतरने उपलब्ध हैं। उनको इस वेब पेंज पर दिया जा रहा है। आप समाचार की इमेज पर क्लिक करके उस समाचार को टेक्स्ट में पढ़ सकते हैं और इस समाचार को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
श्री भरत गाँधी की सुरक्षा का मामला
अखंड भारत (दक्षिण एशियाई यूनियन) से सम्बंधित समाचार
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल की जनसभा सम्बन्धी समाचार
राजनीतिक सुधार सम्बन्धी समाचार